Advertisment

अमिताभ बच्चन ने की अपने उत्तराधिकारी की घोषणा, जानिए अभिषेक का रिएक्शन और किसे मिली है इतनी बड़ी जिम्मेदारी

अमिताभ बच्चन ने की अपने उत्तराधिकारी की घोषणा, जानिए अभिषेक का रिएक्शन और किसे मिली है इतनी बड़ी जिम्मेदारी Amitabh Bachchan announces his successor, know Abhishek's reaction and who has got such a big responsibility

author-image
govind Dubey
अमिताभ बच्चन ने की अपने उत्तराधिकारी की घोषणा, जानिए अभिषेक का रिएक्शन और किसे मिली है इतनी बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई। बॉलीवुड के एक्टर और अमिताभ बच्चन के बेटे Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म Dasvi का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर सामने आने के बाद Abhishek का अंदाज इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दूसरी तरफ इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद Abhishek के पिता और एंग्री यंग मेन Amitabh Bachchan भी काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर ट्विटर पर की है। इसके साथ ही Amitabh Bachchan ने एक ट्वीट किया है जो इंटरनेट काफी चर्चाओं में है।

Advertisment

इस ट्वीट में Amitabh Bachchan ने अपने होने वाले उत्तराधिकारी के बारे में बताया है। अमिताभ बच्चन अपने पिता स्व.हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की पंक्तियों को शेयर करते हुए घोषणा कि है, और लिखा है कि ‘मेरे बेटे, बेटे होने से उत्तराधिकारी नहीं होंगे… जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो, बस कह दिया तो कह दिया’। वहीं अभिषेक ने रिप्लाय में लिखा है कि लव यू, पा। हमेशा और हमेशा के लिए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें