इंदौर। Amitabh Bachahan In Indore एमपी में एक बार फिर महानायक Amitabh Bachahan शिरकत करने वाले हैं। जी हां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जाने माने बिजनिस मेन अनिल अंबानी anil ambani 17 जनवरी मंगलवार को इंदौर आने वाले हैं। mp breaking news दोनों ही हस्तियां यहां पर शुरू हो रही कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। ऐसी जानकारी आ रही है जहां धीरू भाई कोकिलाबेन अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं। आपको बता दें टीना अंबानी ने अस्पताल की आधारशिला रखी थी। सीएम शिवराज भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे।
MP Vidisha Bus Accident: गुना से सिरोंज आ रही बस ने मासूम को कुचला, गुस्साए लोगो ने लगाई आग
MP Vidisha Bus Accident: मध्यप्रदेश में विदिशा जिले के सिरोंज में दर्दनाक हादसा हो गया विदिशा से सिरोंज आ रही...