मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिर से तबीयत बिगड़ गई है। अमिताभ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं। इस बात की जानकारी, एक्टर ने ब्लॉग के माध्यम से दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सर्जरी की बात लिखी है। बिग बी ने लिखा है, ‘मेडिकल कंडीशन…सर्जरी…नहीं लिख सकता।” हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वे किस बीमारी से जूझ रहे हैं।’
हालांकि बिग बी के इस लेखन ने सभी को चिंता में डाल दिया है और इसी वजह से उनके फैंस ने सलामती के लिए दुआएं मांगना शुरू कर दी है। हालांकि फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या महानायक की सर्जरी हो गई है या फिर होने वाली है और किस सर्जरी की एक्टर बात कर रहे हैं।
अमिताभ के फैंस इस खबर से काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, ट्विटर पर और इंस्टाग्राम पर एक्टर ने केवल – !!!!!! ????? लिखा है। वहीं, अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को अपनी डेली रूटीन की जानकारी देते हैं।
बिग बी के अपकमिंग फिल्में
अमिताभ बच्चन पिछले दिनों अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मे डे’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी की भी अहम भूमिका है। उनकी पिछली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ थी, जो 12 जून 2020 को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘चेहरे’, ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘बटरफ्लाई’ भी शामिल हैं।