/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Amit-Shah-MP-Visit-1.jpg)
Amit Shah in Bihar: मुजफ्फरपुर। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह रविवार यानी आज बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से अमित शाह 7वीं बार बिहार आ रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह क्षेत्र बेहद ही महत्वपू्र्ण माना जा रहा है।
पढ़ें अमित शाह का पूरा कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर डेढ़ बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। दोपहर डेढ़ बजे सभा स्थल पहुंचेंगे और तीन बजे तक यहां रहेंगे। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
पांच लोकसभा सीटों पर नजर
मुजफ्फरपुर के पताही में अपनी रैली के जरिए शाह की नजर कम से कम पांच लोकसभा सीटों पर है। जिनमें वैशाली भी शामिल है, जहां से बीजेपी ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है। पताही वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आता है। अन्य सीटें सीतामढी, शिवहर, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर हैं।
बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वाड की टीम मौजूद
संवेदनशील क्षेत्र में बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वाड की टीम मौजूद है। वहीं शनिवार को इस टीम ने पूरे हवाई अड्डा परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की। वहीं तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक व वरीय पुलिस अधीक्षक ने हवाई अड्डा पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें