/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Amit-Shah-MP-Visit.jpg)
इंदौर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को इंदौर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में वो बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में नौ जिलों के 186 मंडल
अध्यक्ष, 10311 बूथ अध्यक्ष सहित करीब 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन स्थल पर लाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। कनकेश्वरी धाम में होने वाले सम्मेलन की तैयारी की जानकारी देते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि संभाग के जिलों से 15
हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे, जबकि जिले की नौ विधानसभा से 35 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।
संभाग के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे शाह
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर दो वाटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। सम्मेलन में शामिल होने के बाद गृह मंत्री भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव भी जाएंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाह होटल मैरिएट में संभाग
के नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे। इस बैठक में मालवा-निमाड की सीटों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
बूथ सम्मेलन को करेंगे संबोधित
अमित शाह इंदौर में आयोजित बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स और जीत का मंत्र देंगे।इसके बाद शाम को भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना होंगे।बता दें कि इससे पहले PM मोदी ने मध्य प्रदेश में बूथ
कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
राज्य की जनता भाजपा के साथ: कैलाश विजयवर्गी
विजयवर्गीय ने आगे जानकारी दी कि पिछले चुनाव में हम अति आत्मविश्वास में थे, इसलिए चूक हुई, लेकिन इस बार भाजपा का कार्यकर्ता उत्साह से भरा है, हम अति आत्मविश्वास में नहीं हैं।
कन्हैया कुमार पर विजयवर्गी ने की टिप्पणी
उन्होंने कांग्रेस की आदिवासी महापंचायत में कन्हैया कुमार की मौजूदगी को लेकर कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों को आगे बढ़ा रही है, जो भारत के टुकड़े करने के नारे लगवाते हैं। यदि कोई मुखौटा बदल ले तो उसकी पहचान समाप्त नहीं हो जाती है।
महासचिव बनने के बाद जेपी नड्डा से कैलाश विजयवर्गी ने की बात
विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा का चौथी बार राष्ट्रीय महासचिव बनना सम्मान की बात है। यह कार्यकर्ताओं का सम्मान है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को फोन पर धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने फिर से महासचिव बना दिया तो उन्होंने कहा कि बनाना तो कुछ और चाहता था, लेकिन अभी महासचिव बने रहो।
दोपहर में आएंगे शाह
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- दोपहर 2 बजे जानापाव में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन एवं पूजन करेंगे
- दोपहर 3 बजे मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के पास आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे
- शाम 5 बजे होटल मैरियट में बैठक को संबोधित करेंगे
- रात 8.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना होंगे
ये भी पढ़ें:
SLV-C56 Launch: ISRO ने फिर रचा इतिहास, एक साथ 7 सैटेलाइट की हुई लांच लॉन्च, जानें कैसे
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा, इतने हुए लोग घायल
Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी गर्मी, जानें देशभर का मौसम का हाल
Roti Making Tips: क्या आप भी गैस की आंच पर रोटी सेंकते है! तो जान लें इसके नुकसान…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें