Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में बीजेपी के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश आए हैं, जहां वे मध्यप्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा के 15 दिग्गजों के साथ बैठक करेंगे। शाह की यह बैठक, 2023 के चुनाव को लेकर बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसके बाद कई बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं।
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी, अपने जीत की परंपरा को आगे बढ़ाने की तैयारी में है। शायद इस चीज को लेकर बीजेपी के चाणक्य, अमित शाह मध्यप्रदेश में बैठक लेने पहुंचे हैं।
भाजपा के दिग्गजों संग बैठक करेंगे शाह
अमित शाह के साथ सीएम शिवराज, वीडी शर्मा समेत सत्ता-संगठन के 15 दिग्गज मौजूद हैं। इस खास बैठक में रोडमैप के साथ टास्क पर चर्चा हो रही है, तो वहीं कई बड़े फैसलों के साथ विश्वास का मंत्र भी दिया जा रहा है। एक तरफ केंद्र में मोदी और शाह की जोड़ी है, तो वहीं मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज और वीडी शर्मा की जोड़ी भाजपा को मजबूती दिला सकती है। यानी केंद्र और प्रदेश की जोड़ी के साथ, डबल इंजन की सरकार से बीजेपी अपने विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी।
कसक मिटाने में पूरी तरह जुटी है कांग्रेस
मध्यप्रदेश को प्रयोगशाला मानने वाली बीजेपी, सीएम शिवराज के अनुभव और वीडी शर्मा की संगठनात्मक पकड़ से जीत की नई इबारत लिखना चाहती है। तो वहीं कांग्रेस आलाकमान भी 2018 की कसक को मिटाने में पूरी तरह जुटी है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे से लेकर, कमलनाथ सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए, कांग्रेस मैदान पर डटी है। इसके साथ ही भाजपा के नेताओं के दौरे को लेकर भी कांग्रेस तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
सत्ता में आने के लिए पार्टियां लगा रहीं अपना जोर
मध्यप्रदेश 2023 के विधानसभा चुनाव में 4 महीने से भी कम का वक्त बचा है। दिग्गजों के मैराथन दौरे, बैठकें और चुनावी जमावट अब न्यू नॉर्मल बनेंगी, तो वहीं 2018 चुनाव का सबक लेकर दोनों पार्टियां जनता तक पहुंचने में हरसंभव कोशिश करते नजर या रही हैं। जिस पार्टी ने भी यहां का समीकरण अच्छे से साध लिया उसे 2023 में सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।
ये भी पढ़ें:
Amit Shah Bhopal Tour: भोपाल पहुंचे अमित शाह, वरिष्ठ नेताओं को देंगे विश्वास का मंत्र
Sagar News: जमीन विवाद के चलते देवरी में हल्लेभाई कुर्मी का किया यह हाल, अब आई बुरी खबर
क्यों 12 जुलाई को ही मनाया जाता है International Malala Day? जानें इसका महत्व
Aaj Ka Mudda, Madhya Pradesh Election 2023, MP Election 2023, Madhya Pradesh BJP, Madhya Pradesh Congress, Amit Shah