रायपुर। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बीजेपी कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक लेंगे। बताया गया है कि अमित शाह प्रत्याशियों के नामों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अलावा तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
कार्यक्रम शेड्यूल जारी
अमित शाह के कार्यक्रम शेड्यूल जारी हो गया है। इसके मुताबिक, शाह दोपहर 12:45 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान वह करीब 4 घटें तक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
7:45 बजे रायपुर से दिल्ली जाएंगे शाह
दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक लेंगे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी। इसके बाद शाह शाम 7:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से रवाना होकर 7:40 पर एयरपोर्ट जाएंगे। फिर वह शाम 7:45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा आज
रायपुर। आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। कांग्रेस पार्टी आज बालौदाबाजार में भरोसे के सम्मेलन करने जा रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आएंगे।
एक महीने में खड़गे का दूसरा दौरा
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे का एक महीने में प्रदेश का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वो दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले राजनंदगांव में भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए थे।
बीजेपी ने कसा तंज
खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश के बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कहा कि खड़गे जी अच्छे इंसान और अच्छे नेता है। लेकिन रबर स्टैंप बनकर रह गए है। जनता से कांग्रेस ने वादा खिलाफी की,प्रदेश की जनता इन्हे माफ नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Hair Fall Science: क्या सच में बाल झड़ते नहीं बूढ़े होकर मरते है, जानिए क्या कहता है विज्ञान
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम बघेल, बालौदाबाजार न्यूज, मल्लिकार्जुन खड़गे, Raipur News, Chhattisgarh News, Home Minister Amit Shah, CM Baghel, Balodabazar News, Mallikarjun Kharge