Advertisment

दिल्ली एम्स पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह: बीजापुर नक्सल ऑपरेशन में घायल जवानों से की मुलाकात, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

Bijapur Naxal Operation: दिल्ली एम्स पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, बीजापुर नक्सल ऑपरेशन में घायल जवानों से की मुलाकात, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

author-image
Harsh Verma
Bijapur Naxal Operation

Bijapur Naxal Operation: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में कर्रेगुट्टा (Karregutta) की पहाड़ी पर हाल ही में 21 दिन तक चले सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में घायल हुए जवानों से मिलने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) पहुंचे। उन्होंने ऑपरेशन में घायल जवानों की सेहत का हाल जाना और उनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें हिम्मत दी।

Advertisment

इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने घायल जवानों के हौसले को सराहा और देश की ओर से उनका आभार जताया।

कोबरा बटालियन के बहादुर जवान घायल

बीजापुर ऑपरेशन में कोबरा बटालियन (COBRA Battalion) के असिस्टेंट कमांडेंट सागर गणेश बोराडे, हेड कांस्टेबल मुनेश चंद शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार गुर्जर और कांस्टेबल धनु राम गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

गृहमंत्री शाह ने जवानों से सीधे बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश को आप पर गर्व है और आपकी बहादुरी हमेशा याद रखी जाएगी।

Advertisment

डिप्टी सीएम बोले- आपके साहस को पूरा देश देख रहा है

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल जवानों से बात करते हुए कहा, “आपके चेहरों की मुस्कान हमें ताकत देती है। आप देश की असली शक्ति हैं। आपके साहस और समर्पण को पूरा भारत सलाम करता है। हम आपकी सेवा में हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे।” उन्होंने जवानों को सरकार की तरफ से हर आवश्यक मदद का आश्वासन भी दिया।

बीजापुर ऑपरेशन में बड़ी सफलता, 31 नक्सली ढेर

बता दें कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर चले 21 दिवसीय एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों (Naxals) को मार गिराया। यह छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे लंबा और बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है।

हालांकि इस ऑपरेशन में 18 जवान घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर थी, जिन्हें इलाज के लिए राजधानी दिल्ली लाया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीजापुर के गलगम में जवानों से मिले सीएम साय: छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के संकल्प को दोहराया, जवानों का बढ़ाया हौसला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें