Advertisment

Amit Shah Bhopal Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा आज, भोपाल में ये रूट रहेंगे डायवर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 26 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं। बीजेपी दफ्तर में करीब 12 नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अचानक आ रहे MP दौरे पर

भोपाल। MP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 26 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं। यहां गृहमंत्री को एयरपोर्ट मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है।अमित शाह बीजेपी दफ्तर में करीब 12 नेताओं के साथ बैठक करेंगे। ऐसा माना जा रहा है चुनाव को महज कुछ ही समय बचा है। जिसके कारण आज अमित शाह नेताओं के साथ कोई बड़ी रणनीति बना सकते हैं।

Advertisment

अमित शाह की सुरक्षा को देखते हुए  बीजेपी ऑफिस, ताज लेक फ्रंट के क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ये एरिया उनके रुकने तक नो फ्लाइंग जोन रहेगा।  चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में दिग्गज नेताओं की आवाजाही भी तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 26 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है इस दौरान यहां चुनाव को लेकर फाइनल खाका तैयार हो सकता है।

MP News: पायलेट बनने के लिए नहीं जाना पड़ेगा विदेश, खजुराहों में आज से शुरू हो रही है पायलेट ट्रेनिंग अकादमी

टॉप लीडर्स के साथ होगा चुनावी मंथन

आपको बता दें इस बीते दिनों से लगातार अ​मित शाह के दौरों के साथ ही चुनावी मंथन हो रहा है। इसी क्रम में आज अमित शाह के आने पर उनकी बीजेपी के टॉप लीडर्स (BJP Top Leaders) के साथ मीटिंग होनी है। आला नेताओं के साथ होनी वाली इस बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर मंथन होगा। आपको बता दें अमित शाह के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अहम बैठक माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव का फाइनल खाका तैयार किया जाएगा। फिर भाजपा तय किए गए नेताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपकर चुनावी रण में उतारेगी।

Advertisment

Ladli Bahna Yojna: आज से फिर भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म, अब इन महिलाओं के लिए खुलेगा पोर्टल

बैठक में ये रहेंगे मौजूद

आज अमित शाह की होने वाली बैठक में इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था (शाम-05:30 बजे)

इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लाल घाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । ये बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी।

Advertisment

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारक पुर बाइपास से गांधीनगर तिराहा, करौंदा, बेस्ट प्राईज तिराहा, जे0पी0 नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।

भारी, व्यवसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन(शाम-05:30 बजे)

रोशन पुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेत घाट, वीआईपी रोड, लाल घाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नम्बर-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मान सरोवर तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisment

वैकल्पिक मार्ग

भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बाइपास तिराहा- मुबारक पुर चौराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे । नये शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बाइपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे।

सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन-( शाम-07ः30 बजे से 08ः00 बजे तक)

रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेत घाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा,मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नम्बर-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मान सरोवर तिराहा तक आवाजाही के दौरान मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा।

MP News: सहारा में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा…शुरूआत में मिलेंगे इतने रुपये

MP News in Hindi. mp Breaking news. today mp news, amit shah in bhopal, mp election 2023, amit shah bhopal visit 

MP news MP election 2023 amit shah in bhopal amit shah bhopal visit MP News in Hindi. mp Breaking news. today mp news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें