Advertisment

Amit Shah Visit Chhattisgarh: 22 काे छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे अमित शाह, लोकसभा चुनाव में जीत का फॉर्मुला तय करने कोंडागांव में होगी  बैठक

Amit Shah Visit Chhattisgarh: 22 फरवरी को छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे अमित शाह, लोकसभा चुनाव को लेकर कोंडागांव में होगी बैठक

author-image
Sanjeet Kumar
Amit Shah Visit Chhattisgarh: 22 काे छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे अमित शाह, लोकसभा चुनाव में जीत का फॉर्मुला तय करने कोंडागांव में होगी  बैठक

   हाइलाइट्स

  • बस्‍तर और कोरबा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास, बीजेपी का यहीं फोकस
  • लोकसभा चुनाव की तैयारी, दो बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे गृहमंत्री    
  • बीजेपी के बस्‍तर क्‍लस्‍टर के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
Advertisment

जगदलपुर। Amit Shah Visit Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

बीजेपी विधानसभा चुनाव 2023 की तरह ही लोकसभा 2024 के चुनाव पर भी अपना श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना चाहती है और

इस बार 11 की 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। इसी को  लेकर छत्‍तीसगढ़ की अलग-अलग लोकसभा सीटों पर वरिष्‍ठ नेताओं की बैठक जारी है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1759492700850536687

इसी बीच अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) 22 फरवरी 2024 को छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।

इस दौरान वे 22 फरवरी को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोंडागांव में पार्टी द्वारा गठित क्लस्टर क्षेत्र में शामिल तीन लोकसभा क्षेत्रों के

वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रभारी, सहप्रभारी की बैठक लेंगे। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वहीं पार्टी की जीत का फॉर्मुला भी बताएंगे। इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज ने तंज  कसा है।  उन्‍होंने कहा कि बीजेपी जनता से चुनाव में झूठे वादे कर सत्‍ता में आई है। जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

Advertisment

संबंधित खबर:CG News: बिलासपुर में महतारी वंदन योजना के 2 लाख 91 हजार फार्म भरे, 8 मार्च को आएगी पहली किस्त

   ये रहेगा दौरा कार्यक्रम का शेड्यूल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) 22 फरवरी को छत्‍तीसगढ़ दौरे पर आएंगे।

इस दौरान कोंडागांव, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। गृहमंत्री शाह लोकसभा के लिए बनाए क्लस्टर की बस्तर में बैठक लेंगे।

Advertisment

जांजगीर चांपा हाई स्कूल मैदान में बड़ी सभा होगी, जहां शामिल होंगे। शाम  को बिलासपुर में बुद्दिजीवी सम्मेलन में शामिल होकर शाह दिल्ली रवाना होंगे।

   चार क्लस्‍टर में बांटी 11 सीटें

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी (Amit Shah Visit Chhattisgarh) ने लोकसभा चुनाव 2024 में ताकत झोंक दी है। अभी से प्‍लान पर काम करना शुरू कर दिया है।

इसके लिए बीजेपी ने प्रदेश की 11 लोकसभा  सीटों को चार क्‍लस्‍टर में बांटा है।  बस्तर, महासमुंद और कांकेर एक क्लस्टर में शामिल हैं।

बता दें कि कोंडागांव की बैठक में इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

   पिछली बार बीजेपी को मिली हार

बता दें कि बस्‍तर लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव (Amit Shah Visit Chhattisgarh) में बीजेपी को कांग्रेस ने करीब 38 हजार वोटों  से हराया था।

बीजेपी के उम्‍मीदवार को यहां  से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ये हार तब मिली

जबकि बस्‍तर (Amit Shah Visit Chhattisgarh) लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी का 1998 से 2019 तक कब्‍जा रहा। प्रदेश में 11 सीटों में से 9 सीटों पर कांग्रेस का कब्‍जा है।

संबंधित खबर:CG Politics: आयकर दफ्तर जाने से पुलिस ने रोका तो सड़क पर धरना देकर कांग्रेसियों ने गाया रघुपति राघव राजा राम…

   कोरबा पर भी कांग्रेस का कब्‍जा

बता दें कि बस्‍तर के अलावा कांग्रेस का कोरबा लोकसभा सीट पर भी कब्‍जा है। इन दोनों सीटों पर बीजेपी (Amit Shah Visit Chhattisgarh) इस बार विजयी हासिल  करना चाहती है।

विधानसभा चुनाव के साथ ही बीजेपी की नजर इन दो लोकसभा सीटों पर विशेष रूप से हैं।

जहां पहले यानी पिछले साल मार्च 2023 में अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) बस्‍तर दौरे पर आए थे।  इसके बाद अक्‍टूबर 2023 में भी विधानसभा चुनाव के दौरान बस्‍तर का दौरा किया था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें