Amit Shah Visit Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शाह का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वागत किया। अमित शाह के साथ गृह मंत्रालय के आला अफसर भी आए हैं।
अमित शाह गृह विभाग की हर अपडेट रायपुर से लेंगे और आस-पास के राज्यों में नक्सल मूवमेंट की रिपोर्ट भी अफसरों से लेंगे। छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने नक्सल मूवमेंट पर रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसका प्रेजेंटेशन अमित शाह की मीटिंग में किया जाएगा।
माता कौशल्या की भूमि, भांचा राम के ननिहाल, गौरवशाली संस्कृति एवं नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
📍स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर pic.twitter.com/JSTtv4g70P
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 23, 2024
होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी होटल पहुंचे हैं।
भाजपा के महत्वपूर्ण नेता भी अमित शाह के स्वागत के लिए होटल पहुंचे हैं। अमित शाह के रायपुर दौरे को लेकर सियासी हलकों में उत्सुकता बढ़ गई है।
24 अगस्त को ये कार्यक्रम
अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) 24 अगस्त को महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे। सुबह 11:30 अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक लेंगे। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य के CS और DGP हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बैठक आयोजित की जाएगी। सुरक्षा और विकास संबंधित बैठक में शामिल होंगे।
25 को एनसीबी ऑफिस का उद्घाटन
अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) 25 अगस्त को रायपुर में NCB ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद समीक्षा बैठक भी लेंगे। दोपहर 1:30 बजे सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक करेंगे।
चार माह में शाह का दूसरा दौरा
तीन दिवसीय दौरे पर शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) रहन वाले हैं। यह उनका चार माह में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। वे यहां छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों के अलावा केंद्र सरकार के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन को लेकर बड़ी रणनीति बन सकती है। शाह का यह 4 माह में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है।
फर्जी एनकाउंटर कब होगा बंद: कांग्रेस
शाह के दौरे से पहले कांग्रेस ने सवाल पूछा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह का स्वागत है। छत्तीसगढ़ में फर्जी एनकाउंटर कब बंद होगा। यह बैज का सवाल है। आदिवासियों को फर्जी नक्सली बताकर जेल भेजना कब बंद होगा।
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की हत्या कब बंद होगी। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था कब सुधरेगी ये सारे सवाल शाह से बैज ने किए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री आ रहे है हम लोग चिट्ठी लिखेंगे। इन सभी मुद्दों पर सरकार से रिपोर्ट लेने की मांग करेंगे।