Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे: नक्सलवाद की लेंगे रिपोर्ट, महाप्रभु वल्‍लभाचार्य आश्रम का करेंगे दौरा

Amit Shah Visit Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे: नक्सलवाद की लेंगे रिपोर्ट, महाप्रभु वल्‍लभाचार्य आश्रम का करेंगे दौरा

author-image
Harsh Verma
Amit-Shah-Visit-Chhattisgarh

Amit Shah Visit Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शाह का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वागत किया। अमित शाह के साथ गृह मंत्रालय के आला अफसर भी आए हैं।

Advertisment

अमित शाह गृह विभाग की हर अपडेट रायपुर से लेंगे और आस-पास के राज्यों में नक्सल मूवमेंट की रिपोर्ट भी अफसरों से लेंगे। छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने नक्सल मूवमेंट पर रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसका प्रेजेंटेशन अमित शाह की मीटिंग में किया जाएगा।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1827030523119903008

होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी होटल पहुंचे हैं।

भाजपा के महत्वपूर्ण नेता भी अमित शाह के स्वागत के लिए होटल पहुंचे हैं। अमित शाह के रायपुर दौरे को लेकर सियासी हलकों में उत्सुकता बढ़ गई है।

Advertisment

24 अगस्‍त को ये कार्यक्रम

क्यों महत्वपूर्ण माना जा रहा है अमित शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा? - Why is Amit Shah three day Chhattisgarh visit considered important ntc - AajTak

अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) 24 अगस्‍त को महाप्रभु वल्‍लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे। सुबह 11:30 अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक लेंगे। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य के CS और DGP हिस्‍सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बैठक आयोजित की जाएगी। सुरक्षा और विकास संबंधित बैठक में शामिल होंगे।

25 को एनसीबी ऑफिस का उद्घाटन

अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) 25 अगस्त को रायपुर में NCB ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद समीक्षा बैठक भी लेंगे। दोपहर 1:30 बजे सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक करेंगे।

चार माह में शाह का दूसरा दौरा

तीन दिवसीय दौरे पर शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) रहन वाले हैं। यह उनका चार माह में दूसरा छत्‍तीसगढ़ दौरा है। वे यहां छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों के अलावा केंद्र सरकार के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन को लेकर बड़ी रणनीति बन सकती है। शाह का यह 4 माह में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है।

Advertisment

फर्जी एनकाउंटर कब होगा बंद: कांग्रेस

[caption id="" align="alignnone" width="682"]publive-image कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज[/caption]

शाह के दौरे से पहले कांग्रेस ने सवाल पूछा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह का स्वागत है। छत्तीसगढ़ में फर्जी एनकाउंटर कब बंद होगा। यह बैज का सवाल है। आदिवासियों को फर्जी नक्सली बताकर जेल भेजना कब बंद होगा।

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की हत्या कब बंद होगी। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था कब सुधरेगी ये सारे सवाल शाह से बैज ने किए हैं। वहीं उन्‍होंने कहा कि देश के गृहमंत्री आ रहे है हम लोग चिट्ठी लिखेंगे। इन सभी मुद्दों पर सरकार से रिपोर्ट लेने की मांग करेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खरीफ 2024 के लिए होगा डिजिटल सर्वेक्षण: गांव के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर, इस दिन से शुरू होगा प्रशिक्षण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें