हाइलाइट्स
- वाराणसी में अमित शाह के साथ चार राज्यों के मुख्यमंत्री
- इससे पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी बैठक
- बैठक में अवैध घुसपैठियों समेत विकास कार्यों पर चर्चा
Amit Shah Varanasi Meeting: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 3 प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने डेरा जमाया हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह मध्य परिषद के सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में मौजूद है बैठक में 120 अफसरों के साथ बैठक जारी है।
इस सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में इन राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुस्लिमों के अलावा भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ, पॉक्सो, महिला अपराध समेत अन्य सुरक्षा से संबंधित मामलों को लेकर चर्चा हो रही है साथ ही सड़क, सुरक्षा, परिवहन, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन समेत राज्यों के बीच सीमा विवाद को चर्चा हो रही है। देखा जाए तो गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका इसमें एक तरह से मेंटर की तरह होगी, क्यों इन राज्यों से जुड़े हुए मसले बिना केंद्र हस्तक्षेप से नहीं सुलझाए जा सकते हैं।
इससे पहले वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी बैठक
गृह मंत्री अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। जिन राज्यों के साथ मध्य क्षेत्रीय की बैठक हो रही है उनमें सभी राज्य भाजपा शासित चारों राज्य हैं। इससे पहले हुई बैठक में उत्तराखंड ने इस बैठक ने मेजबानी की थी और बैठक ऑनलाइन वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी। तब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। बैठक में वहां के सीएम की जगह राज्य के गृहमंत्री शामिल हुए थे।
सीएम ने बाबा भोले नाथ के किए दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। उन्होंने पंचामृत अभिषेक किया, जिसमें दूध, दही, गंगाजल, शहद और शक्कर का उपयोग किया गया। इसके बाद CM योगी संकट मोचन मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। बैठक के बाद शाह भी काशी विश्वनाथ के दर्शन और रुद्राभिषेक कर सकते हैं।
गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम 5:40 बजे वाराणसी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता काल भैरव मंदिर गए, जहां शाह ने दर्शन और पूजन किया। इस दौरान एक पंडित ने उनकी दंड से नजर उतारी, जिसे देखकर सीएम योगी हंसने लगे और हाथ के इशारे से पंडित को रोक दिया। इसके बाद शाह होटल ताज पहुंचे, जहां उनके साथ सीएम योगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रात्रिभोज किया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे रूट पर कड़े इंतजाम किए गए थे।
UP BJP MLA Car Accident: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर पहला रोड एक्सीडेंट, EX CM के बेटे की स्कॉर्पियो 6 बार पलटी, 7 घायल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोमवार शाम भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह की कार एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में विधायक समेत 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कार ड्राइवर विधायक समेत पुलिसकर्मी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें