Advertisment

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री कल आयेंगे सहारनपुर, विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री कल आयेंगे सहारनपुर, विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास Amit Shah: Union Home Minister will visit Saharanpur tomorrow, will lay the foundation stone of the university

author-image
Bansal News
UP Election 2022: निषाद पार्टी के साथ आज BJP की पहली रैली, शाह बोले- मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी

सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुचेंगे । इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद दोनों नेता एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे । उन्होंने बताया कि गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन के आलोक में शिलान्यास और जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि सभा स्थल के पास ही तीन हेलीपैड बनाये गये हैं ।

इस बीच सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शिलान्यास और जनसभा को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं । सिंह ने बताया कि 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगाह रखी जायेगी ।

Amit Shah Shahjahanpur amit shah speech saharanpur amit shah gujarat amit shah in saharanpur amit shah lok sabha amit shah saharanpur amit shah saharanpur visit amit shah: azamgarh amit shah's mega rally in saharanpur in uttar pradesh amit shahr new farmers law amit shahs lucknow in uttar pradesh hanuman ji maharaj raj babbar amit shah salangpur state university in saharanpur state university saharanpur university inauguration in saharanpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें