Advertisment

Amit Shah Zoho Mail: अमित शाह ने जीमेल छोड़ा, स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट होकर शेयर की अपनी नई ई-मेल आईडी

Amit Shah Zoho Mail: यह कदम डिजिटल सार्वभौमिकता (digital sovereignty) की दिशा में एक संकेत है, जहां संवेदनशील सरकारी एवं सार्वजनिक डेटा विदेशी सर्वरों पर न जाए।

author-image
anurag dubey
Amit Shah Zoho Mail: अमित शाह ने जीमेल छोड़ा, स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट होकर शेयर की अपनी नई ई-मेल आईडी

हाइलाइट्स

  • अमित शाह ने जीमेल छोड़ा
  • स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट हो गए शाह
  • फोटो की साझा

Amit Shah Zoho Mail: गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सरकारी एवं सार्वजनिक संपर्क के लिए Gmail छोड़कर Zoho Mail अपनाया और नई ई-मेल आईडी [email protected] शेयर की। Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu ने इस फैसले को देशी टेक्नोलॉजी अपनाने की प्रेरक उदाहरण बताया।

Advertisment

https://twitter.com/AmitShah/status/1975855617819754903

8 अक्टूबर 2025 को गृह मंत्री अमित शाह ने एक X (पहले Twitter) पोस्ट में घोषणा की कि उन्होंने अपना ई-मेल सिस्टम बदल लिया है। Amit Shah की इस घोषणा पर Zoho Workplace ने सार्वजनिक रूप से उनका धन्यवाद किया। कंपनी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भारतीय नवाचार को अपनाना “बेहद प्रेरणादायक” है। Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu ने अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि यह क्षण उन्हें उन इंजीनियर्स को समर्पित करना है, जो पिछले 20 सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। Vembu अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय डेटा सुरक्षा, स्वतंत्र सॉफ़्टवेयर विकास, और विदेशी टेक्नोलॉजी कंपनियों की भारत में अनिवार्य अनुपालन पर विचार साझा करते रहते हैं। 

Zoho: कंपनी और उत्पाद की झलक

  • Zoho Corporation की स्थापना 1996 में Sridhar Vembu और Tony Thomas ने की थी। यह कंपनी विविध बिजनेस सॉफ्टवेयर, ईमेल, ऑफिस सूट, CRM जैसे उत्पाद बनाती है। Zoho Mail एक प्राइवेसी-फर्स्ट, विज्ञापन-रहित (ad-free) ईमेल सेवा है, जिसे भारतीय उपयोग एवं डेटा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
  • Zoho ने हाल ही में Arattai नामक संदेश ऐप भी लॉन्च किया है, जो WhatsApp का स्वदेशी विकल्प माना जा रहा है।कंपनी का रुझान Microsoft 365, Google Workspace जैसी विदेशी सेवाओं का भारत-आधारित विकल्प बनने की ओर है।
Advertisment


क्या है इसका महत्व 

यह कदम डिजिटल सार्वभौमिकता (digital sovereignty) की दिशा में एक संकेत है, जहां संवेदनशील सरकारी एवं सार्वजनिक डेटा विदेशी सर्वरों पर न जाए। अन्य मंत्रियों और सरकारी विभागों पर भी Zoho जैसे स्वदेशी प्लेटफार्म को अपनाने का दबाव बढ़ जाएगा। उदाहरण के लिए, IT मंत्री अश्विनी वैश्नव पहले ही Zoho ला चुके हैं और नागरिकों को इसका इस्तेमाल करने की अपील कर चुके हैं। इस बदलाव से देशी सॉफ़्टवेयर उद्योग को मान्यता मिलेगी, नवप्रवर्तन को बढ़ावा मिलेगा और विदेशी टेक कंपनियों पर निर्भरता कम होगी।

  • Zoho Mail की टेक्नोलॉजी, सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर और विश्वसनीयता का परीक्षण बड़े पैमाने पर होगा।
  • विभागीय और अन्तर-सरकारी मेल सिस्टम, पुरानी प्रणालियाँ और इंटरऑपरेबिलिटी की चुनौतियाँ हो सकती हैं।
  • डेटा होस्टिंग, बैकअप, आपदा पुनरुद्धार और स्केलेबिलिटी जैसे पहलू महत्वपूर्ण रहेंगे।

MP IAS Officer: 2009 बैच की IAS प्रीति मैथिल TRIFED के MP रीजन की DGM नियुक्त, डेपुटेशन पर जनजाति मंत्रालय में पदस्थापना

Advertisment

IAS Preeti Maithil
Madhya Pradesh IAS Preeti Maithil DGM Appointment Update: भारत सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी प्रीति मैथिल (बैच 2009) को नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED), भोपाल (मध्य प्रदेश क्षेत्र) में उप महाप्रबंधक (निदेशक स्तर) के पद पर नियुक्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

amit shah Arattai 'zoho' 'zoho email' 'zoho id' 'shridhar vembu' 'amit shah x post' 'zoho services' 'zoho email services
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें