Advertisment

Amit Shah in Chhattisgarh: अमित शाह पहुंचे गायिका उषा बारले के घर, चखा छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अभी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान वे प्रसिद्ध पंडवानी गायिका उषा बारले के घर पहुंचे।

author-image
Bansal news
Amit Shah in Chhattisgarh: अमित शाह पहुंचे गायिका उषा बारले के घर, चखा छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद

भिलाई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अभी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान वह राज्य के कई जिलों का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे प्रसिद्ध पंडवानी गायिका उषा बारले के घर पहुंचे।

Advertisment

रंगोली से किया स्वागत

यहां पहुंचने से पहले गृहमंत्री अमित शाह भिलाई में रुके, जहां उन्होंने भोजन किया। उषा बारले के घर पहुंचने पर गायिका के परिवार के सभी सदस्यों ने गृहमंत्री का पारम्परिक रीति-रिवाज और खूबसूरत रंगोली के माध्यम से स्वागत किया।

परोसा छत्तीसगढ़ी पकवान

उषा बारले के परिवार वालों ने अमित शाह के लिए छत्तीसगढ़ी पकवान प्रस्तुत किया। इन पकवानों में तिल के लड्डू, मिठाईयां और पारंपरिक व्यंजन भी थे। इस यात्रा के बाद अमित शाह बालाघाट के लिए रवाना हो गए हैं।

उषा बारले कौन हैं?

सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका उषा बारले को पद्म श्री पुरस्कार मिल चुका है। पंडवानी की गायिकी उन्हें पद्मविभूषण तीजनबाई ने सिखाई है। बारले की पंडवाणी कार्यक्रम का प्रदर्शन भारत के बाहर लंदन और न्यूयॉर्क जैसे स्थानों पर हो चुका है।

Advertisment

उषा बारले ने गुरु मेहतरदास बघेलजी के अधीन सात साल की उम्र में पंडवानी गायन का अध्ययन शुरू किया था।

गुरु घासीदास की जीवनी को पंडवानी शैली में सर्वप्रथम प्रस्तुत करने के लिए उषा बारले की काफी प्रशंसा हुई थी। बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बारले को भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया है।

Amit Shah amit shah in chhattisgarh उषा बारले छत्तीसगढ़ी व्यंजन पंडवानी पंडवानी गायिका
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें