हाइलाइट्स
- अमित शाह के आवास पर एनडीए की अहम बैठक, सीट शेयरिंग पर चर्चा
- मांझी ने मांगी 20 सीटें, कुशवाहा ने सवाल पर गोलमोल जवाब दिया
- आगामी चुनाव की रणनीति पर भी बैठक में विचार, NDA का बिहार बंद ऐलान
Amit Shah Meeting: दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर रविवार (3 सितंबर) को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) की अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर आगामी रणनीति तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है। मीटिंग शुरू होने से पहले ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 20 सीटों की मांग की है। वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीटों के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया और कहा कि वे अपने मन की बात मन में ही रखेंगे।
पिछली बार मांझी की पार्टी को मिले थे 7 सीट
जीतन राम मांझी ने मीडिया से कहा कि जनता की भी यही मांग है कि उनकी पार्टी को चुनाव में पर्याप्त सम्मान मिले। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर एनडीए में उनके लिए सहानुभूति है तो कम से कम 20 सीटें दी जानी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक उन्हें महज 10 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में मांझी की पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
उपेंद्र कुशवाहा का गोलमोल जवाब
बैठक में शामिल होने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज की मीटिंग भाजपा (BJP) की है, न कि पूरे एनडीए की। सीटों की डिमांड पर उन्होंने कहा कि वे अपने विचार अपने पास रखेंगे और सार्वजनिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहेंगे।
इस मीटिंग का क्या हो सकता है एजेंडा
इस मीटिंग में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति, सीट शेयरिंग का फार्मूला, वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) का फीडबैक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर विपक्ष की अभद्र टिप्पणी जैसे विषयों पर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने के आरोपों की भी समीक्षा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- CG Bribery News: खैरागढ़ में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष, ACB की बड़ी कार्रवाई
क्या हो सकता है एनडीए का संभावित सीट शेयरिंग का फार्मूला
सूत्रों का कहना है कि एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। जदयू (JDU) 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि भाजपा को 101 सीटें दी जा सकती हैं। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP (R) को 20 सीटें और मांझी की हम (HAM) व उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम (RLM) को 10-10 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है और कुछ सीटों पर मामूली फेरबदल संभव है।
पिछली बार जदयू को मिला ज्यादा सीट
2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर उतरी थी और 74 पर जीत दर्ज की थी। वहीं जदयू ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 43 सीटों पर सफलता पाई थी। इस बार सीटों का बंटवारा अलग अंदाज में किया जा रहा है। माना जा रहा है कि भाजपा और जदयू ने सीटों में बराबरी का फार्मूला अपनाया है ताकि दोनों दलों के बीच तालमेल मजबूत बना रहे।
एनडीए बिहार बंद का ऐलान
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद बुलाया है। आज की बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो रही है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई वरिष्ठ नेता इस बंद की रणनीति तय करने में जुटे हैं। शाह ने नेताओं से कहा है कि वे बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाएं ताकि विपक्ष पर दबाव डाला जा सके।
E20 Petrol Impact: क्या वाहनों के लिए सही है इथेनॉल पेट्रॉल, कहीं इसके इस्तेमाल से खराब तो नहीं हो जाएगी आपकी गाड़ी?
केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि अब देशभर में केवल इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल यानी E20 पेट्रोल ही उपलब्ध कराया जाएगा। ईंधन की बढ़ती कीमतों और आयात पर निर्भरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सवाल यह उठता है कि क्या इसका सीधा असर पुरानी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।