Advertisment

Amit Shah MP Visit: अमित शाह का भोपाल प्रवास, राजधानी में आज इन रूटों पर जाने से बचें, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

Amit Shah MP Visit: अमित शाह का भोपाल प्रवास, राजधानी में आज इन रूटों पर जाने से बचें, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

author-image
Sanjeet Kumar
Amit Shah MP Visit: अमित शाह का भोपाल प्रवास, राजधानी में आज इन रूटों पर जाने से बचें, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

   हाइलाइट्स

  • दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
  • पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
  • दो और चार पहिया वाहनों के लिए तय किए रूट
Advertisment

भोपाल। Amit Shah MP Visit: रविवार यानी 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्‍य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भोपाल प्रवास पर भी रहेंगे।

अमित शाह (Amit Shah MP Visit) के भोपाल प्रवास के दौरान राजधानी के स्‍टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे कन्‍वेंशन सेंटर तक आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

स्‍टेट हैंड से कुशाभाऊ ठाकरे कन्‍वेंशन सेंटर (Amit Shah MP Visit) तक व उसके आसपास के इलाकों में दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम समापन के बाद शाम 7 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisment

संबंधित खबर:Chhattisgarh News: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे सौगात, कोरबा में ब्लाक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण

   इस तरह से बनाया ट्रैफिक प्‍लान

बता दें कि इंदौर, उज्जैन की तरफ से आने-जाने वाले वाहन (Amit Shah MP Visit) और यात्री बस हलालपुर बस स्‍टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश की अनुमति नहीं है। इस रूट की बसें हलालपुर बस स्‍टैंड पर रुकेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्‍टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्‍टैंड तक जा सकेंगी।

Advertisment

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्‍टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारक पुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्‍टैंड की तरफ जा सकेंगी, आ सकेंगी।

publive-image

   इन चौराहों से आने-जाने से बचें

रोशन पुरा चौराहे (Amit Shah MP Visit) से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, व्हीआईपीरोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन परिवर्तित मार्ग से संचालित रहेगा।

   इन रास्‍तों का करें उपयोग

बैरागढ़, राजाभोज विमानतल (Amit Shah MP Visit) एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

Advertisment

सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

संबंधित खबर:Amit Shah in Chhattisgarh: इस बार छत्तीसगढ़ में क्लीन स्वीप की तैयारी, जांजगीर में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये मंत्र !

   इन मार्गों से आने-जाने की अनुमति

ट्रैफिक पुलिस (Amit Shah MP Visit) की एडवाइजरी में भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

   बाइक और कार के लिए ये सुविधा

रोशनपुरा चौराहे (Amit Shah MP Visit) से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन परिवर्तित मार्ग से संचालित रहेगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें