भोपाल। जबलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन Amit Shah Jabalpur Visit तैयारियों में जुट गया है। प्रशासन में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है। तैयारियों के लिए जिला प्रशासन की टीम जमीनी स्तर पर उतर कर निरीक्षण कर रही है। अमित शाह की सभा आर्मी के गेर्शन ग्राउंड में किए जाने का विचार किया जा रहा है। ग्राउंड का निरीक्षण करने के लिए जिला कलेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।