Advertisment

Amit Shah In MP : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे छिंदवाड़ा, कार्यक्रमों में हुआ संशोधन

Amit Shah In MP : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे छिंदवाड़ा, कार्यक्रमों में हुआ संशोधन amit-shah-in-mp-union-home-minister-amit-shah-reached-chhindwara-amendments-in-programs-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Amit Shah In MP : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे छिंदवाड़ा, कार्यक्रमों में हुआ संशोधन

भोपाल। Bhopal Indian Army Meeting : इस साल होने वाले Amit Shah In MP विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी देश में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि एक के बाद दिग्गज नेताओं के एमपी दौरे जारी है। इसी क्रम में पीएम नरेद्र मोदी PM Narendra Modi एक बार फिर प्रदेश की राजधानी भोपाल आने वाले हैं। जी हां 1 अप्रैल को पीएम भोपाल Bhopal आएंगे। तो वहीं इसके पहले 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी छिंदवाड़ा पहुंचे है।

Advertisment

किस दिन क्या खास -  Bhopal Indian Army Meeting :
आपको बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah का छिंदवाड़ा पहुंचे है। जी हां इस दौरान बीजेपी अमित शाह के इस दौरे के जरिए चुनावी शंखनाद करने वाली है। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी बीजेपी कर रही है। Amit Shah In MP भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा VD Sharma का कहना है कि अमित शाह छिंदवाड़ा में महाविजय का उद्घोष कर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाएंगे। तो वहीं इसके दूसरे दिन यानि 26 मार्च को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा JP Nadda आएंगे। 31 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Raj Nath singh भोपाल में सेना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तो वहीं इसी दिन यानि 31 मार्च को ही संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी भोपाल दौरा है। वे सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। नए महीने की शुरूआत में यानि 1 अप्रैल को पीएम मोदी सेना की बैठ लेने भोपाल आगमन करेंगे।

छिंदवाड़ा धारा 144 लागू, कैमरे-ड्रोन पर प्रतिबंध

जिला छिन्दवाड़ा में अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियों, जनप्रतिनिधियों के भ्रमण के दौरान 25 मार्च 2023 को सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शीतला पटले द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती पटले द्वारा जारी आदेश के अनुसार संपूर्ण नगर छिन्दवाड़ा की सीमा एवं ग्राम आंचलकुण्ड की सीमा में 25 मार्च 2023 को प्रात: 8 से रात्रि 8 बजे तक ड्रोन कैमरे को उड़ाना एवं संचालन प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश आम जनता को संबोधित है। चूंकि वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है, और न ही यह संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जाये, अत: यह आदेश एक पक्षीय पारित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूध्द भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी ।

कार्यक्रमों में हुआ आंशिक बदलाव -
अमित शाह के कार्यक्रमों में आंशिक परिवर्तन हुआ है। आपको बता दें अमित शाह को दोपहर दो बजे छिंदवाड़ा पहुंचना था। लेकिन वे करीब 3ः55 पर छिंदवाड़ा पहुंच पाए। यहां इनका हर्रई के आंचलकुंड का दौरा रद्द हो गया है। अमित शाह छिंदवाड़ा मे पहुंच कर सभा का संबोधित करेंगे।

Advertisment
MP Breaking News pm narendra modi MP news Amit Shah jp-nadda amit shah in mp today mp news Bhopal Indian Army Meeting raj nath singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें