सतना। Amit Shah In MP Satna केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सतना दौरे पर रहेंगे। इस अवसर वे शबरी माता जन्म जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसी के साथ यहां मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी शाह करेंगे। आपको बता दें अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद दुरस्त कर दिया गया है। जहां उनकी सुरक्षा में 4 हजार पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। जो कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
शबरी जयंती पर कोल जनजातीय महाकुंभ —Amit Shah In MP
इस अवसर पर शबरी जयंती पर कोल जनजातीय समाज का महाकुंभ भी होने जा रहा है। जिसमें महाकौशल से कोल समुदाय के करीब 1 लाख लोग शामिल होंगे। आपको बता दें कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम शिवराज सिंह करेंगे। इस दौरान मंत्री अमित शाह मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ तो करेंगे ही साथ ही साथ इस दौरान होने वाले आदिवासी समाज के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब 1 लाख आदिवासियों के इकट्ठे होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी के साथ जिले में शबरी महाकुम्भ का भी आयोजन भी होना है। जिसके लिए भी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। इस कार्यक्रम के लिए विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा भी विशेष तैयारियां की गई हैं। इसके लिए शहर में जगह—जगह बैनर पोस्ट भी लगाए गए हैं।