Advertisment

Amit Shah In MP : बड़ी सौगात, सतना में 24 फरवरी को अमित शाह करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, महाकुंभ में होंगे शामिल

Amit Shah In MP : बड़ी सौगात, सतना में 24 फरवरी को अमित शाह करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, महाकुंभ में होंगे शामिल amit-shah-in-mp-big-gift-amit-shah-will-inaugurate-medical-college-in-satna-on-february-24-will-attend-mahakumbh-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Amit Shah In MP : बड़ी सौगात, सतना में 24 फरवरी को अमित शाह करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, महाकुंभ में होंगे शामिल

Satna News : मध्यप्रदेश के सतना जिले Amit Shah In MP को बहुत जल्द एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिसे लेकर तेयारियां पूरी हो गई हैं। जी हां सतनावासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलने वाली है। यहां खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन 24 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने जा रहे हैं। इसके लिए मंत्री शाह के साथ—साथ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय भी सतना आएंगे। इस अवसर प्रदेश के मुखिया भी मौजूद रहेंगे।

Advertisment

आदिवासी सम्मेलन, शबरी महाकुम्भ की तैयारियां शुरू — Amit Shah In MP

इस दौरान मंत्री अमित शाह मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ तो करेंगे ही साथ ही साथ इस दौरान होने वाले आदिवासी समाज के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब 1 लाख आदिवासियों के इकट्ठे होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी के साथ जिले में शबरी महाकुम्भ का भी आयोजन भी होना है। जिसके लिए भी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअली मीटिंग भी ली जा रही है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ​ली तैयारिेयों को लेकर बैठक — Amit Shah In MP

24 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah In MP सतना satna में शुरू हो रहे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं। इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग kailash vishwash sarang का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का सपना है कि पूरे देश मे मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से डॉक्टरों के निर्माण के साथ ही टरशरी सम्बंधित अस्पतालों की भी व्यवस्था करें, सीएम शिवराज ने इस संकल्प को निभाया है।

Advertisment

कांग्रेस की सरकार में केवल 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज थे और आज 13 मेडिकल कॉलेज हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल इस प्रदेश को बड़ी सौगात दे रहे हैं, सतना मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज cm shivraj singh chouhan के करकमलों से सतना मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होगी। अब प्रदेश में कुल 14 शासकीय मेडिकल कॉलेज होंगे, शासकीय और प्राइवेट मिलाकर अब प्रदेश में कुल 25 मेडिकल कॉलेज होंगे। शासकीय मेडिकल कॉलेजों में अब 150 सीटों की बढ़ोतरी के साथ कुल 2205 एमबीबीएस की सीटें होंगी। यह मप्र के लिये एक बड़ी सौगात है।

MP Breaking News Satna News amit shah in mp satna medical collage news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें