ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा भी मौजूद हे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।
बता दें कि यहां 450 करोड़ रुपए की लागत के एयरपोर्ट टर्मिनल के शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही जल जीवन मिशन का लोकार्पण और आवासों में गृह प्रवेश भी किया गया।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कई सौगातें दे रही है। वहीं अब ग्वालियर में दो इंजन और लगे हैं। नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया। सीएम ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से ग्वालियर की इस पवित्र धरा पर भारत के हित के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नया टर्मिनल 180 एकड़ में स्थापित होगा। यह कल्पना भविष्य के ग्वालियर की है। इसके साथ कार्गो टर्मिनल भी बनेगा और 4 एरो ब्रिज भी बनेंगे। 15 नवम्बर से ग्वालियर-मुंबई एयरबस 321 विमान हफ्ते में चार दिन चलेगा। उन्होंने कहा कि 370 अनुच्छेद भंग कर नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी ने ऐतिहासिक कदम उठाया जो आने वाली पीढ़ी याद रखेंगी। एक तरफ कश्मीर का कदम, दूसरी तरफ ट्रिपल तलाक को खारिज करने का साहासी कदम उठाया है।
जरूर पढ़ें- Tiger In MANIT: पिंजरे में फंसा टाइगर, 13 दिन से फैली थी दहशत
जरूर पढ़ें- Amit Shah in Gwalior: राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास