Advertisment

Amit Shah In Bhopal: बीते बीस वर्ष MP के लिए स्वर्णिम काल साबित हुए हैं, अमित शाह ने जारी किया शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड

Amit Shah In Bhopal: केंद्रीय गृह मंत्री रविवार 20 अगस्त को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में थे. यहां उन्होंने राज्य में शिवराज सरकार के...

author-image
Uddeshya Singh Raghuvanshi
Amit Shah In Bhopal: बीते बीस वर्ष MP के लिए स्वर्णिम काल साबित हुए हैं, अमित शाह ने जारी किया शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड

Amit Shah In Bhopal: केंद्रीय गृह मंत्री रविवार 20 अगस्त को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में थे. यहां उन्होंने राज्य में शिवराज सरकार के 20 साल में किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस दौरान वो लगातार कांग्रेस पर हमलावर रहे.

Advertisment

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा 20 सालों में किए गए काम का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 20 वर्ष स्वर्णिम काल साबित हुए हैं. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव डालने का काम 20 सालों में हुआ है.

2003 से 2023 तक मध्‍य प्रदेश के लिए स्‍वर्णिम काल- अमित शाह

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2003 से पहले मध्‍य प्रदेश एक बीमार राज्‍य हुआ करता था। 2003 को सत्‍ता में आई भारतीय जनता पार्टी सरकार ने राज्‍य पर से बीमारू राज्‍य का कलंक हटाया। 2003 से 2023 तक बीस वर्ष की अवधि, राज्‍य के लिए स्‍वर्णिम काल साबित हुई, जिसमें उसे गरीबी से मुक्ति मिली और एक आत्‍मनिर्भर मध्‍य प्रदेश की नींव डाली गई।

डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को गिनाया

भाजपा सरकार के लाभ और विकास कार्यों को गिनाते हुए श्री शाह ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्‍थापित किये हैं। उन्‍होंने कहा कि न केवल सड़क, बिजली और पानी की समस्‍याओं का समाधान हुआ है, बल्कि राज्‍य शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, सुशासन और विकास के सभी मानदंडों पर आगे हुआ है।

Advertisment

केंद्र सरकार के गरीब-कल्याण नितियों की तारीफ़

केन्‍द्र सरकार की विकासशील नीतियों का उल्‍लेख करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014 में सत्‍ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सरकार ने 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवनस्‍तर को बेहतर बनाया है और 14 करोड़ लोग गरीबी की रेखा के ऊपर हुए हैं।

श्री शाह ने बताया कि हर घर में शौचालय, हर जरूरतमंद मां और बहन को गैस कनेक्‍शन, हर घर में नल से जल जैसी योजनाएं राज्य के सम्‍पूर्ण विकास के उदाहरण हैं। मोदी सरकार ने राज्‍य में 80 लाख मकानों में शौचालय बनाये हैं और एक करोड बीस लाख प्रधानमंत्री अन्‍न योजना कार्ड वितरित किए गए हैं।

कांग्रेस पर रहे हमलावर

वहीं कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए श्री शाह ने कहा कि राज्‍य का बजट 23 हजार करोड रुपये रह गया था, जिसे शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बढाकर तीन लाख करोड रुपये से अधिक कर दिया है।

Advertisment

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस अपने 53 साल का हिसाब दे. मोदी जी को गरीब कल्याण का पुरोधा मानते हैं गरीब. श्रीमान बंटाधार और कमलनाथ इस बात का जवाब दें. बीजेपी की सरकारों ने शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है.”

ग्वालियर में कार्य समिति की बैठक में हुए शिरकत

भोपाल के बाद, श्री शाह ने ग्‍वालियर के जीवाजी विश्‍वविद्यालय में भाजपा की राज्‍य कार्य समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में राज्‍य के डेढ हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। श्री शाह ने मध्‍य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

मध्‍य प्रदेश के लिए चुनाव प्रभारी, केन्‍द्रीय वन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव और रेल मंत्री अश्‍वि‍नी वैष्‍णव, कई केन्‍द्रीय मंत्री और संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Kaam Ki Baat: आधार कार्ड की मदद से मिल सकता है पर्सनल लोनजानिए कैसे करें अप्लाई

Best Places In Indore: इंदौर में घूमने के पांच बेस्ट प्लेस, आधुनिकता में भी संजोए है गौरवशाली इतिहास

Bhojpur Shiv Temple: भोजपुर शिव मंदिरएक अद्भुत और रहस्यमय निर्माणकिंतु अधूरा!

NCL Recruitment 2023: 338 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, जानें क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया

PM Vishwakarma Yojna: पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? इन 18 व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगा 5% पर लोन

Amit Shah In Bhopal, Amit shah visit in bhopal, home minister amit shah in bhopal, MP Election 2023, MP Politics, MP News, MP BJP, MP Congress, Madhya Pradesh News, mp samachar, Madhya pradesh hindi news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh today news

MP news madhya pradesh news mp politics mp bjp mp congress madhya pradesh latest news MP Samachar Madhya Pradesh today news MADHYA PRADESH HINDI NEWS MP election 2023 amit shah in bhopal Amit shah visit in bhopal home minister amit shah in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें