Advertisment

CG Elections 2023: अमित शाह को छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान, दुर्ग सांसद घोषणा पत्र समिति के संयोजक नियुक्त

रायपुर। CG Elections 2023: अमित शाह को छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान सौंपी गई है। वे 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: मीडिया कैंपेन की कमान संभालेंगे अमित शाह के ये खास रणनीति कार, MP में कैसी होगी प्लानिंग

रायपुर। CG Elections 2023: अमित शाह को छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान सौंपी गई है। वे 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इस दौरान चुनावी रणनीतियों पर मंथन करेंगे। विधायकों की सर्वे रिपोर्ट भी इस दौरान जारी हो सकता है। छग दौरे के दौरान शाह कोर ग्रुप समेत कई समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Advertisment

इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा भी की गई है। छत्तीसगढ़ से विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक के लिए जगह दी गई है। बता दें कि विष्णु देव प्रदेश अध्यक्ष तो धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।

घोषणा पत्र समिति की घोषणा

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति की घोषणा में दुर्ग सांसद विजय बघेल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। वहीं रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल और शिवरतन शर्मा को घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक का पदभार सौंपा गया है।

समिति में 28 अन्य नेताओं को भी सदस्य बनाया गया है। इस घोषणा के बाद विजय बघेल ने खुदभर भरोसा जताने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है।

Advertisment

मुख्यमंत्री को घेरने की बड़ी तैयारी

विजय बघेल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। दरअसल, विजय बघेल और भूपेश बघेल रिश्ते में चाचा भतीजा हैं। वे पाटन विधानसभा में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। बीजेपी ने भी अपना पूरा फोकस दुर्ग संभाग में लगाया है। संभाग से मुख्यमंत्री समेत छह मंत्री आते हैं।

महिलाएं योग्य होंगीं तो टिकट मिलेगा

इधर, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और जेम पोर्टल रजिस्ट्रेशन सदस्य उषा वाजपेयी 4 दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंची हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उषा वाजपेयी ने कहा कि महिलाएं योग्य होंगीं तो टिकट मिलेगी। योग्यता तो महिलाओं को भी साबित करनी पड़ती है। आखिरकार यह क्षेत्र के विकास की बात है। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस बार घर-घर जाएंगी। जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुलझाएंगी।

उषा वाजपेयी ने कहा कि इस बार राज्य के चुनाव में महिलाओं की अहम भागीदारी होने वाली है। राज्य की महिलाएं जाग चुकी हैं और वे अपना भला-बुरा समझने लगी हैं। इन्हें किसी बात का लालच नहीं है। वे सिर्फ इतना चाहती हैं कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और क्षेत्र तेजी से तरक्की कर आगे बढ़े।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

9 July History: आज ही के दिन हुआ था अभिनय और निर्देशन के ‘गुरू’ का जन्मदिन, जानें विस्तार से अन्‍य प्रमुख घटनाएं

बिना JEE पास किए देश के टॉप आईआईटी कॉलेज से करें बैचलर ऑफ साइंस, जानें एडमिशन प्रक्रिया

West Bengal Panchayat Election: बंगाल चुनाव में भारी हिंसा, राज्य और केंद्र सरकार की दिखी नाकामी

Advertisment

Hmachal Rain: भारी बारिश के बाद कुल्लू बस स्टैंड के पास उफनती पानी की नहर, यहां देखे विडियो

Sports Reporter: वरिष्ठ खेल पत्रकार पी.टी. बेबी का निधन, पढ़ें विस्तार से

Chhattisgarh durg election Amit Shah Manifesto Committee Vijay Baghel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें