Advertisment

Amit Shah Goa Visit: गृह मंत्री ने कहा-सर्जिकल स्ट्राइक ने आतंकवाद को लेकर विश्व को दिया कड़ा संदेश

Amit Shah Goa Visit: गृह मंत्री ने कहा-सर्जिकल स्ट्राइक ने आतंकवाद को लेकर विश्व को दिया कड़ा संदेश Amit Shah Goa Visit: Home Minister said – surgical strike gave a strong message to the world regarding terrorism

author-image
Bansal News
Amit Shah: पहला राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन शनिवार को, गृहमंत्री करेंगे संबोधित

पणजी। आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पांच साल पहले भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई ने विश्व में कड़ा सदेश दिया कि कोई भी देश की सीमा में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासनकाल में भारत ने आतंकवादी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जबकि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासनकाल में ऐसा नहीं होता था।

Advertisment

दक्षिण गोवा के धारबंदोरा गांव में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि यूपीए शासनकाल के दौरान सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ कर अशांति फैलाते थे और केंद्र की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी लेकिन अब भारत उसी भाषा में जवाब देता है जो उन्हें (आतंकियों को) समझ में आती है। शाह ने रक्षा मंत्री के तौर पर भाजपा के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के योगदान को भी याद किया। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा के पास सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

Home Minister Amit Shah bjp Home Minister गृह मंत्री अमित शाह National Hindi News उत्तराखंड गोवा समाचार Amit Shah अमित शाह Jammu and Kashmir जम्मू कश्मीर Uttarakhand Goa Devendra Fadnavis C T Ravi Amit Shah Goa Visit 2022 election 2022 चुनाव Amit Shah Goa Amit Shah movies Andaman अंडमान केंद्रीय मंत्री अमित शाह होम मिनिस्टर अमित शाह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें