छत्तीसगढ़ दौरे पाए आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर में हैं। जहां तीसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री आज 16 दिसंबर को अमर वाटिका जाएंगे। अमर वाटिका में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सरेंडर करने वाले नक्स्लियों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। उनके जीवन से जुड़े किस्सों को सुनेंगे। इसी के साथ ही जो नक्सली अभी भी बने हुए हैं, उन्हें हथियार छोड़ अच्छा जीवन जीने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
अमित शाह शाम को 4.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जहां LWE की बैठक लेंगे। बैठक में कई मुद्दों पर शाह चर्चा करेंगे। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
कल बस्तर कार्यक्रम में शामिल हुए थे शाह
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बस्तर जिले के जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में अपने संबोधन में कहा कि बस्तर ओलंपिक आने वाले समय में बस्तर के विकास की एक प्रेरक कहानी बनेगा, जो शांति, सुरक्षा, विकास और नई उम्मीद की नींव रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 31 मार्च 2026 तक हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 16 दिसंबर 1951 में हैदराबाद में सालार जंग संग्रहालय की स्थापना की गई थी। Today’s History
राष्ट्रपति पुलिस अवॉर्ड कार्यक्रम में लिया हिस्सा
Amit Shah Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार की रात पहुंच गए हैं। आज रविवार 15 दिसंबर को शाह अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे रायपुर पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस अवॉर्ड कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग सौंपा और सलामी ली।
रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड 2024 कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) ने पुलिस प्लाटून की सलामी ली। वहीं शाह ने राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग भी पुलिस को सौंपा। इस दौरान धर्म गुरुओं ने मंत्रों का उच्चारण किया और ध्वज का स्वागत किया। कार्यक्रम में शाह और CM विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति के निशान को सलामी दी। इस ध्वज में बस्तर की संस्कृति, माड़िया सिंह, गौर, और धान के खेत हैं। ध्वज के ऊपर-नीचे 36 किले भी प्रदर्शित हैं। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तीन दिन शीतलहर: बलरामपुर में रात का पारा 2.4 डिग्री आया, 3 दिनों के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत