Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान शाह रायपुर और डोंगरगढ़ में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
आचार्य विधासागर महाराज की प्रथम स्मृति में आयोजित कार्यक्रम ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव’ (Amit Shah CG Visit) और ‘श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ’ किया जा रहा है। उक्त दोनों कार्यक्रम में अमित शाह शामिल हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG में 400 करोड़ का मेडिकल घोटाला: सरकार ने मोक्षित कार्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट, अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी
अमित शाह का दौरा कार्यक्रम देखें शेड्यूल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से दोपहर 12.25 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट (Amit Shah CG Visit) से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रज्ञागिरी डोंगरगढ़ हैलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1.10 बजे चंद्रगिरी तीर्थ पहुंचकर आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव’ और ‘श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ’ में शामिल होंगे। वहीं दोपहर 2.10 बजे से 2.40 बजे तक विद्यायतन समाधि स्मारक, चंद्रगिरी तीर्थ, डोंगरगढ़ (Amit Shah CG Visit) में आयोजित विनयांजलि समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 2.50 बजे छोटी बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। प्रज्ञागिरी डोंगरगढ़ से शाम 3.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा माना रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
आज के मुख्य कार्यक्रम
मुख्य आयोजन प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव (Amit Shah CG Visit) होगा। यह कार्यकम आचार्य विद्यासागर जी महाराज की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। वहीं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है। श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में गृह मंत्री की उपस्थिति रहेगी। इसके बाद विनयांजलि समारोह में वे शामिल होंगे।। चंद्रगिरी तीर्थ में आयोजित इस समारोह में अमित शाह श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 06 फरवरी 1999 में देश का पहला पेस मेकर बैंक कोलकाता में स्थापित हुआ था।