भोपाल। Amit Shah Bhopal Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को भोपाल पहुंचे। यहां बीजेपी दफ्तर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। यहां अमित शाह 5 घंटे वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे।
विश्वास का मंत्र देंगे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में अमित शाह वरिष्ठ नेताओं के लिए विश्वास का मंत्र देंगे। चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी बैठक में मौजूद रहेंगे। अब 13 की जगह 15 नेताओं के बैठक शामिल होने की जानकारी भी मिल रही है। फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा है कि अमित शाह पावर हाउस हैं। बैठक के बाद स्पष्ट होगा कि क्या निर्देश मिलते हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Home Minister Amit Shah reaches Bhopal airport. MP CM Shivraj Singh Chouhan was present at the airport to receive HM Amit Shah. pic.twitter.com/5dKeVWZEa3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 11, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजा भोज की नगरी में पधारे देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत है। आपके शुभ सानिध्य से हम सभी को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी।
कोई चुनावी मंत्र जरुर मिलेगा
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक में मप्र के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्वनी वैष्णव भी शामिल होंगे साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी का मानना है कि चुनाव के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह अगर एमपी आ रहे हैं, तो बीजेपी को कोई ना कोई चुनावी मंत्र जरुर मिलेगा।
2023 चुनाव को लेकरगंभीर
मध्यप्रदेश में 2023 चुनाव को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अब गंभीर है। पिछले एक महीने में पीएम मोदी 2 बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। तो वहीं अब गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की खबर ने एमपी में सियासी सुगबुगाहट तेज करदी है। अमित शाह जहां आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं को टिप्स देंगे। तो वहीं उनके दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं का भी उत्साह बढ़ेगा। अमित शाह 11:50 पर भोपाल स्टेट हैंगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राजा भोज की नगरी में पधारे देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
आपके शुभ सानिध्य से हम सभी को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। pic.twitter.com/ZGJP086aIQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2023
यह भी पढ़ें-
Sagar News: जमीन विवाद के चलते देवरी में हल्लेभाई कुर्मी का किया यह हाल, अब आई बुरी खबर
क्यों 12 जुलाई को ही मनाया जाता है International Malala Day? जानें इसका महत्व