Advertisment

Amit Shah Bhopal Visit: अब सहकारिता से चलेंगे पेट्रोल पंप, सांची-NDDB के बीच हुआ MoU, अमित शाह ने की MP सरकार की तारीफ.!

Amit Shah Bhopal Visit: भोपाल सहकारिता सम्मेलन: NDDB और मप्र के बीच एमओयू, पेट्रोल पंप और गैस वितरण संभालेंगी सहकारी समितियां

author-image
Ashi sharma
Amit Shah Bhopal Visit

Amit Shah Bhopal Visit

Amit Shah Bhopal Visit: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भोपाल में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब देश में सहकारी समितियां पेट्रोल पंप और रसोई गैस वितरण का काम भी करेंगी। यह फैसला सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा देने और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Advertisment

शाह का भोपाल दौरा: सम्मेलन में हुए कई अहम एमओयू

  • अमित शाह भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए।

  • मप्र दुग्ध संघ और NDDB के बीच मुख्य एमओयू साइन हुआ।

  • इसके साथ ही मध्यप्रदेश के 6 दुग्ध संघों और NDDB के बीच छह अलग-अलग करार भी किए गए।

NDDB के साथ साझेदारी: डेयरी सेक्टर में आएगा बूस्ट

  • मप्र में दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या 6000 से बढ़ाकर 9000 की जाएगी।

  • वर्तमान में जहां 10 लाख लीटर दूध एकत्र होता है, वहीं आने वाले 5 वर्षों में इसे 20 लाख लीटर तक ले जाया जाएगा।

  • इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 1447 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।

  • सांची ब्रांड का नाम, लोगो नहीं बदलेगा, संचालन NDDB के अधीन होगा।

यह भी पढ़ें- MP में फिर लू का कहर, 24 अप्रैल से तपेगा उज्जैन-ग्वालियर संभाग, भोपाल-जबलपुर में भी चलेगी गर्म हवाएं

Advertisment

अब सहकारी समितियां पेट्रोल पंप और गैस वितरण भी करेंगी- शाह

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/0rISR5Ou-Website.mp4

  • शाह ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र अब सीमित नहीं रहेगा, इसे तेल और गैस वितरण जैसे नए क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाएगा।

  • उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि, पशुपालन और सहकारिता में बहुत संभावनाएं हैं।

  • सभी सहकारी समितियों का 100% रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, और मप्र ने पैक्स को कंप्यूटराइज्ड करने में देश में पहला स्थान हासिल किया है।

सहकारिता मंत्रालय बना तो बदलाव शुरू हुए: अमित शाह

  • शाह ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद मोदी सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बनाया।

  • इसके बाद से सहकारिता आंदोलन में नई जान आई है।

  • NDDB और राज्य सरकारों के सहयोग से सहकारिता क्षेत्र में ग्रामीण विकास, कृषि और डेयरी के नए रास्ते खुले हैं।

Advertisment

मुख्यमंत्री मोहन यादव के ऐलान

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/hhK2t5VE-SHORTS_1.mp4

  • सीएम ने कहा कि दूध उत्पादन को 9% से बढ़ाकर 24% तक लाना है।

  • कामधेनु गोपालन योजना और सेवा योजना के तहत गाय पालन करने वालों को मिलेगा अनुदान।

  • सरकार अब गाय माता का दूध खरीदेगी, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और पशुपालन मंत्री के बयान

  • वीडी शर्मा ने कहा कि एमओयू से मप्र को नई दिशा मिलेगी और सहकारिता क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होंगे।

  • डेयरी मंत्री लखन पटेल ने स्पष्ट किया कि सांची ब्रांड को कोई नुकसान नहीं होगा और भविष्य में यह और मजबूत होकर उभरेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन, मध्यप्रदेश से नई दिल्ली के लिए न

amit shah bhopal visit Milk production in MP सहकारी समितियां पेट्रोल पंप चलाएंगी गैस वितरण सहकारी समिति भोपाल सहकारिता सम्मेलन 2025 अमित शाह भोपाल दौरा सांची दूध ब्रांड एनडीडीबी और मप्र एमओयू मध्यप्रदेश दुग्ध संघ समाचार सांची लोगो नहीं बदलेगा अमित शाह NDDB करार Bhopal cooperative conference 2025 Sanchi milk brand NDDB MP MOU MP dairy union news Madhya Pradesh dairy sector digitization of cooperative societies Kamdhenu Gopalan Yojana cooperative ministry initiatives cow milk scheme NDDB dairy agreement Amit Shah NDDB deal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें