Advertisment

Amit Shah Bastar Visit: 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी

Amit Shah Bastar Dussehra VISIT: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भारत-पाक मैच पर बड़ा बयान दिया कि इस बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिलेगी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को बस्तर दशहरा उत्सव में शामिल होंगे।

author-image
Shashank Kumar
Amit Shah Bastar Visit

Amit Shah Bastar Visit

Amit Shah Bastar Visit: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (India vs Pakistan Match) को लेकर पूरे देश में उत्साह है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय टीम (Team India) पाकिस्तान को पिछली बार से भी ज्यादा करारी शिकस्त देगी। उनका यह बयान खेल प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वहीं विजय शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को बस्तर दशहरा उत्सव में शामिल होंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_899156" align="alignnone" width="1097"]Vijay-Sharma Vijay Sharma[/caption]

4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे बस्तर के ऐतिहासिक दशहरा उत्सव (Bastar Dussehra Festival) में शामिल होंगे। यह उत्सव 600 वर्षों से अधिक पुराना है और 75 दिनों तक चलता है। शाह विशेष रूप से मुरिया दरबार में शामिल होंगे, जो इस आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।

बस्तर दशहरा: संस्कृति और शांति का प्रतीक

बस्तर दशहरा (Bastar Dussehra Jagdalpur) केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि सांस्कृतिक एकजुटता और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। यह आयोजन नक्सलवाद से मुक्त बस्तर की नई पहचान को भी दर्शाता है।

Advertisment

इस बार का दशहरा खास है क्योंकि इसमें केंद्रीय गृहमंत्री की मौजूदगी पूरे देश के सामने बस्तर की संस्कृति और शांति का संदेश पहुंचाएगी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “गृहमंत्री जी का यह दौरा बस्तर के लिए ऐतिहासिक होगा। अब बस्तर नक्सलवाद की गिरफ्त से निकलकर शांति और खुशी के साथ अपना त्योहार मना रहा है।”

[caption id="attachment_899158" align="alignnone" width="1141"]Bastar Dussehra बस्तर दशहरा[/caption]

शाह को मिला विशेष निमंत्रण

बस्तर सांसद महेश कश्यप (Mahesh Kashyap Bastar MP) ने हाल ही में दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें इस उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इस दौरान उन्होंने मां दंतेश्वरी की पवित्र छवि भेंट की। शाह ने इसे अपने एक्स हैंडल (X/Twitter) पर साझा करते हुए पुष्टि की कि वे इस आयोजन में शामिल होंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Baloda Bazar News: भाटापारा में अफसरों के घर चोरों का धावा ! खपराडीह जेडी कॉलोनी में 7 अधिकारियों के घरों के ताले टूटे

नक्सलवाद-मुक्त बस्तर की तस्वीर पेश करेगा दौरा

अमित शाह का यह दौरा न केवल बस्तर की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करेगा बल्कि यह भी दर्शाएगा कि राज्य सरकार और केंद्र की संयुक्त कोशिशों से बस्तर नक्सलवाद (Naxalism Free Bastar) से बाहर निकल रहा है। यह दौरा शांति, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

पुलिस सुधारों पर बड़ा कदम: कमिश्नर प्रणाली लागू होगी

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस सुधारों (Police Reforms in India) पर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही कमिश्नर प्रणाली (Commissionerate System) लागू की जाएगी। इस प्रणाली के तहत पुलिस को अधिक स्वायत्तता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इससे कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और पुलिस को रोज़मर्रा के निर्णय लेने में स्वतंत्रता मिलेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  ACB-EOW Raid: रायपुर-बिलासपुर के बाद जांजगीर में ACB की दबिश, कोयला व्यापारी के घर सुबह से चल रही जांच, जानें पूरा मामला

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल  News MPCG को सब्सक्राइब करें।
india-pakistan match Chhattisgarh police reforms Amit Shah Bastar Dussehra Commissionerate System Chhattisgarh Naxal Free Bastar Bastar Festival News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें