/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Amit-Shah-Bastar-Dussehra.webp)
Amit Shah Bastar Dussehra
Amit Shah Bastar Dussehra : छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज का दिन ऐतिहासिक रहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Visit Bastar) ने न सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ाव दिखाया, बल्कि विकास और सुरक्षा के नए संकल्पों की घोषणा भी की। शाह ने माई दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने दौरे की शुरुआत की और फिर लालबाग मैदान (Lalbag Ground Jagdalpur) में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं।
माई दंतेश्वरी मंदिर से ‘भयमुक्त बस्तर’ का संदेश
[caption id="attachment_908023" align="alignnone" width="1127"]
Danteshwari Temple Dantewada[/caption]
गृह मंत्री शाह सुबह सबसे पहले माई दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple Dantewada) पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा की और श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए आम जनता से संवाद किया और यह संदेश दिया कि “अब बस्तर में भय नहीं, विश्वास है।”
शाह ने मंदिर प्रांगण में पारंपरिक ‘मुंडा बजा’ भजन के बीच पूजा की और बस्तर की लोक परंपराओं को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताया। इसके बाद उन्होंने मुरिया दरबार (Muria Darbar) में हिस्सा लिया और मांझी, चालकी, गायता सहित जनजातीय प्रतिनिधियों से संवाद किया।
अमित शाह ने बस्तर राज परिवार से की भेंट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के बाद बस्तर राजमहल पहुंचकर राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव और अन्य परिजनों से मुलाकात की। शाह की यह मुलाकात बस्तर में ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि वह देश के पहले गृह मंत्री हैं जो बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शिरकत करने जा रहे हैं।
इससे पहले यह परंपरा केवल राज्य के मुख्यमंत्रियों तक सीमित थी। मुरिया दरबार में अमित शाह पारंपरिक समुदायों (मांझी, चालकी, मेंबर और मेंबरीन) के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, मंत्री केदार कश्यप और लता उसेंडी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त
[caption id="attachment_908024" align="alignnone" width="1195"]
Mahtari Vandan Yojana[/caption]
लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान अमित शाह ने ‘महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana 20th Installment)’ की 20वीं किस्त के तहत 606.94 करोड़ रुपये की राशि 65 लाख महिलाओं (65 Lakh Women Beneficiaries) के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से ट्रांसफर की।
उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता (Women Empowerment) और सामाजिक सम्मान (Social Security) प्रदान करने का प्रतीक है। शाह ने इसे छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में एक “क्रांतिकारी कदम” बताया।
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का शुभारंभ
कार्यक्रम में अमित शाह ने नई मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा (Chief Minister Gramin Bus Yojana) को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस योजना से 250 गांवों (250 Villages Connectivity) को जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। शाह ने कहा कि यह बस सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क, शिक्षा और रोजगार (Rural Connectivity, Education, Employment) को मजबूत करेगी और विकास की रफ्तार को नया आयाम देगी।
[caption id="attachment_908026" align="alignnone" width="1117"]
Gramin Bus Yojana[/caption]
2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद
अपने जोशीले संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 (Naxal Eradication Deadline) तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना है। उन्होंने कहा – “दिल्ली में कुछ लोग वर्षों तक भ्रम फैलाते रहे कि नक्सलवाद विकास की लड़ाई है। लेकिन सच यह है कि नक्सलवाद ने विकास को रोक दिया। आज भी बस्तर पिछड़ा हुआ है क्योंकि नक्सलियों ने गांवों तक सड़कें, स्कूल और अस्पताल नहीं पहुंचने दिए।” शाह ने स्पष्ट कहा कि अब यह स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने कहा, '2026 के बाद नक्सलवादी न तो आपके विकास को रोक पाएंगे और न ही आपके अधिकारों को।'
उन्होंने बस्तर के लोगों से आह्वान किया कि जो युवक नक्सलवाद से गुमराह हैं, वे मुख्यधारा में लौटें। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Surrender Policy) ने देश की सबसे बेहतर आत्मसमर्पण नीति लागू की है, जिसके तहत पिछले एक महीने में 500 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
https://twitter.com/AmitShah/status/1974395099070013664
‘मुरिया दरबार’ को बताया भारत की लोकतांत्रिक धरोहर
अमित शाह ने कहा कि मुरिया दरबार (Muria Darbar Bastar) भारत की सबसे प्राचीन जन-भागीदारी और संवाद की प्रणाली (Tribal Democracy System) है। उन्होंने कहा, “1874 से लेकर आज तक इस तरह की सक्रिय भागीदारी, न्यायिक व्यवस्था और आदिवासी संस्कृति को संरक्षित रखने की परंपरा भारत ही नहीं, विश्व के लिए गर्व का विषय है।”
स्वदेशी जागरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
शाह ने अपने संबोधन में स्वदेशी उत्पादों (Swadeshi Products) को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर घर और व्यापारी को संकल्प लेना चाहिए कि वे देश में बने उत्पादों का ही उपयोग और बिक्री करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 395 वस्तुओं पर GST टैक्स में कटौती (GST Reduction) कर जनता को बड़ी राहत दी है। शाह ने कहा कि “अगर 140 करोड़ भारतीय स्वदेशी को अपनाएं तो भारत दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा।”
संस्कृति, आस्था और लोकतंत्र का संगम
अमित शाह ने बस्तर दशहरा को भारत की सबसे लंबी चलने वाली सांस्कृतिक परंपरा (75-Day Bastar Dussehra) बताया। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ धार्मिक उत्सव है, बल्कि जनजातीय समाज की लोकतांत्रिक परंपरा (Tribal Democracy) और सांस्कृतिक आत्मनिर्भरता (Cultural Identity) का प्रतीक भी है। उन्होंने प्रार्थना की कि “माई दंतेश्वरी हमें आशीर्वाद दें ताकि मार्च 2026 तक बस्तर पूरी तरह भयमुक्त और नक्सलमुक्त हो जाए।”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें