Advertisment

Amit Shah : छत्तीसगढ़ में अमित शाह जनसभाओं को करेंगे संबोधित

छत्तीसगढ़ में अमित शाह जनसभाओं को करेंगे संबोधित, Amit Shah: Amit Shah will address public meetings in Chhattisgarh

author-image
Bansal News
Amit Shah : छत्तीसगढ़ में अमित शाह जनसभाओं को करेंगे संबोधित

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को विपक्षी दलों के शासन वाले झारखंड और छत्तीगसढ़ में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि शाह शनिवार दोपहर 12 झारखंड के चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे कोरबा के इंदिरा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisment

भाजपा के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत शाह इस महीने 11 राज्यों की यात्रा करने वाले हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव से पहले लक्षित संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती देना है। शाह आठ जनवरी को आंध्र प्रदेश जा सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश, 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल और 28 जनवरी को कर्नाटक के हुबली का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री 29 जनवरी को उत्तरी राज्यों हरियाणा और पंजाब की यात्रा पर रहेंगे।

सत्तारूढ़ भाजपा के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार के रूप में उभरे शाह 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विस्तार के केंद्र में रहे हैं। पार्टी ने पहले 160 सीट की पहचान की थी, जिनमें से ज्यादातर 2019 के चुनाव में वह हार गई थी। पार्टी का मानना है कि वह अपने संगठन और सामाजिक आधार को मजबूत करके इन सीट पर जीत हासिल कर सकती है।

बता दें कि 7 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह झारखंड़ से छत्तीसगढ़ आएंगे। यहां कोरबा जिले में पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से केंद्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अहम माना जा रहा है। हलांकि, अब तक प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक कोरबा पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री प्रशासनिक अधकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी की बैठक लेंगे। इसके बाद मां सर्वमंगला के दर्शन और पूजा-अर्चना के कार्यक्रम होने की भी जनकारी है। शाम के समय वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Chhattisgarh chhattisgarh latest news chhattisgarh news Chhattisgarh Naxal Attack chhattisgarh encounter naxal attack chhattisgarh chhattisgarh bjp amit shah in chattisgarh amit shah in chhattisgarh amit shah chattisgarh amit shah chhattisgarh amit shah chhattisgarh daura amit shah chhattisgarh news amit shah chhattisgarh visi amit shah chhattisgarh visit amit shah to visit chhattisgarh amit shah visit chhattisgarh to honour martyrs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें