नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सांस लेने में तकलीफ के चलते देर रात एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया। कोरोना को मात देने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन शनिवार रात एक बार फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।
हालांकि एम्स प्रशासन ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सीएन टॉवर में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
गौरतलब है कि, 2 अगस्त को अमित शाह कोरोना से संक्रमित (Amit Shah Corona) हो गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। हालांकि 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Amit Shah Corona Report) आ गई थी। मेदांता अस्पताल में इलाज चलने के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अमित शाह ने ट्नीट कर लिखा था कि, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। .
आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2020