Advertisment

Amir Khan: सामाजिक रूप से प्रांसगिक फिल्मों में मेरी रूचि होने की धारणा सही नहीं- आमिर

Amir Khan: सामाजिक रूप से प्रांसगिक फिल्मों में मेरी रूचि होने की धारणा सही नहीं- आमिर Amir Khan: My notion of being interested in socially relevant films is not correct: Amir

author-image
Bansal News
Amir Khan: सामाजिक रूप से प्रांसगिक फिल्मों में मेरी रूचि होने की धारणा सही नहीं- आमिर

कोलकाता। अभिनेता और फिल्म निर्माता आमिर खान ने शुक्रवार को कहा कि उनका प्राथमिक काम लोगों का मनोरंजन करना है और यह धारणा सच नहीं है कि वह केवल सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्मों में रुचि रखते हैं।खान ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वह आमतौर पर अपनी सहज प्रवृत्ति का अनुसरण करते हैं, जिसने कभी-कभी फिल्मों के लेकर उनकी पसंद को भी प्रभावित किया है।

Advertisment

उन्होंने कहा, ''यह सच नहीं है कि मैं केवल सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्मों में रुचि रखता हूं। मेरा प्राथमिक काम लोगों का मनोरंजन करना है। हो सकता है कि मैं सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्मों की ओर आकर्षित हूं। लेकिन मैं सिर्फ अपनी प्रवृत्ति का पालन करता हूं।'' खान को अकसर 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहा जाता है। वह 'तारे ज़मीन पर', 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' सहित सामाजिक संदेश देने वाली कई फिल्मों में अभियन और निर्देशन कर चुके हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं।खान ने कहा कि वह शूटिंग के दौरान फिल्म की कहानी में खो जाते हैं। उन्होंने कहा, ''मैं कोई पूर्वकल्पित धारणा नहीं रखता। मैं बहुत खुले मिजाज का व्यक्ति हूं।''

उन्होंने देश-विदेश में प्रशंसा पाने वाली फिल्म 'लगान' का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म की कहानी ने उन्हें प्रेरित किया था। फिल्म साल 2002 में करीबी अंतर से ऑस्कर पुरस्कार जीतने से चूक गई थी। और बोस्निया की फिल्म ''नो मैन्स लैंड'' को यह खिताब मिला था। हालांकि खान ने कहा, ''मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है। वह एक शानदार अनुभव था। फिल्म को न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त प्रशंसा मिली थी। किसी व्यक्ति को पुरस्कारों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिये। मैं पुरस्कार में रुचि नहीं रखता।''

aamir khan Aamir Khan Divorce aamir khan 2021 new movie aamir khan 3rd marriage aamir khan 3rd wife aamir khan fatima sana shaikh marriage aamir khan marrying fatima sana shaikh aamir khan movie aamir khan movies aamir khan movies 2021 aamir khan music aamir khan new blockbuster movie aamir khan new cinema full movie aamir khan new hindi full movie aamir khan new movie aamir khan new movie 2020 aamir khan new movie 2021 aamir khan new movie action aamir khan new movie bollywood aamir khan new movie full hd aamir khan songs aamir khan third marriage aamir khan third marriage news aamir khan third wedding aamir khan third wife aamir khan third wife name aamir khan third wife photo amir khan amir khan interview amir khan marriage with fatima amir khan movie amir khan movie hd amir khan movies amir khan songs mann full movie aamir khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें