Adipurush: बीते 16 जून को ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरूष रिलीज हुई थी। तब से फिल्म के मेकर्स पर कई तरह के सवाल उठने लगे है। लोग फिल्म पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगा रहे है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर कई सीन्स को लेकर लोग गुस्से में है। बताया जा रहा है कि फिल्म के लेखक और डायलॉग्स राईटर मनोज मुंतशिर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है।
यह भी पढ़ें… Health Goggles Tips : गॉगल के हैं शौकीन, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश चश्में जो बदल देगें आपका लुक
मनोज मुंतशिर ने की सुरक्षा की मांग
फिल्म में बोले गए कुछ डायलॉग्स के लिए लोग मनोज मुंतशिर को कोस रहे है। हालांकि, बढ़ते कंट्रोवर्सी के बीच 18 जून को मनोज मुंतशिर ने बताया कि फिल्म के कुछ डायलॉग्स में बदलाव किया जाएगा। वहीं, मुंतशिर को अब अपनी सुरक्षा को लेकर डर सता रहा है। ऐसे में उन्होंने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है। वहीं, मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
Mumbai Police provides security to dialogue writer of #Adipurush, Manoj Muntashir after he sought a security cover citing a threat to his life. Police say that they are investigating the matter.
(File photo) pic.twitter.com/1WiWiOhclo
— ANI (@ANI) June 19, 2023
कई भाषाओं में 16 जून को हुई रिलीज
बता दें कि 16 जून को सिनेमाघरों में काफी धूमधाम से फिल्म आदिपुरूष हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म में राम के किरदार में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सनोन, लंकेश के रूप में सैफ अली खान, शेष के रूप में सनी सिंह और बजरंग बली के रूप में देवदत्त नाग हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनी है।
ये भी पढ़ें…
Rahul Gandhi Birthday: आखिर क्यों रखा था नाम बदलकर ‘राउल विंसी’, आज 53 साल के हुए राहुल गांधी
NEET Exam: नीट यूजी परीक्षा 2023 में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं का शानदार प्रदर्शन