Harish rawat Uttarakhand election 2022: हरीश रावत का भाजपा पर हमला, बोले-5 साल में शुरू नहीं हो पाया डबल इंजन, जानिए मुख्यमंत्री चेहरे पर क्या बोले रावत

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कई सवालों के जवाब देते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
नॉन परफॉर्मेंस के कारण हारेगी भाजपा
5 साल डबल इंजन की बड़ी बात हुई परन्तु डबल इंजन शुरू नहीं हो पाया। आपने 5 साल में 3 मुख्यमंत्री दे दिए परन्तु कोई काम करके नहीं दिखा पाया। एक नॉन परफोर्मिंग गवर्नमेंट चुनाव में जा रही है, भाजपा अपनी नॉन परफॉर्मेंस के कारण हारेगी।
हरक सिंह रावत पर क्या बोले हरीश
हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने पर हरीश रावत बोले कि पार्टी का निर्णय है, कई तरह की सोच के आधार पर, आगे का देखकर पार्टी द्वारा निर्णय लिया जाता है। पार्टी का हर निर्णय हमें स्वीकार है।
मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर क्या बोले रावत
उत्तराखंड में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि मेरे हाथ में पार्टी ने कैंपेन का नेतृत्व करने का काम सौंपा है। मेरा काम है बहुमत मिले। एक बार बहुमत मिले, उसके बाद कांग्रेस अध्यक्षा हमारे नेता को नामजद करेंगी।
0 Comments