Advertisment

दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में विधायक राकेश प्रताप सिंह से धक्का मुक्की: यात्री ने की गाली-गलौज, थाने पहुंचे MLA

MLA Harassed On Delhi Lucknow Flight: अब क्या था फ्लाइट में देरी होने के नाते समद अली अचानक जोर-जोर से गाली-गलौज करने लगा। जब विधायक समेत अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया।

author-image
anurag dubey
दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में विधायक राकेश प्रताप सिंह से धक्का मुक्की: यात्री ने की गाली-गलौज, थाने पहुंचे MLA

हाइलाइट्स

  • दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में विधायक राकेश प्रताप सिंह से धक्का मुक्की
  • विधायक राकेश प्रताप सिंह सीट संख्या 4ई पर बैठे थे
  • विदेश से लौट रहा व्यक्ति समद अली नामक यात्री बैठे थे
Advertisment

MLA Harassed On Delhi Lucknow Flight: उत्तर प्रदेश अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह से दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-837 में एक यात्री द्वारा गाली गलौज और धक्का मुक्की का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक,  विधायक ने सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। खबरों के मुताबिक, घटना दोपहर की है जब दिल्ली से लखनऊ के लिए उड़ान संख्या AI-837 करीब एक घंटा देरी से पहुंची, विधायक राकेश प्रताप सिंह सीट संख्या 4ई पर बैठे थे, ठीक उनके बगल वाली सीट पर विदेश से लौट रहा व्यक्ति समद अली नामक यात्री बैठा था।

यह भी पढ़ें: UP ITC Scam: राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 21 करोड़ रुपये के आईटीसी घोटाले में तीन सहायक आयुक्त सस्पेंड

Advertisment

फ्लाइट में देरी होने के नाते मामला बढ़ा 

अब क्या था फ्लाइट में देरी होने के नाते समद अली अचानक जोर-जोर से गाली-गलौज करने लगा। जब विधायक समेत अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो वह हाथापाई और धक्का-मुक्की पर उतर आया। विवाद बढ़ता देख विमानकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और समद अली को पीछे की सीट पर बैठा दिया। इसके बावजूद यात्री गाली-गलौज करता रहा।

सरोजनी नगर थाने में लिखित तहरीर दी

फ्लाइट के लखनऊ पहुंचने पर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरोजनी नगर थाने में लिखित तहरीर दी। उन्होंने हंगामे और मारपीट की शिकायत दर्ज कराते हुए उचित धाराओं में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने विधायक की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद में मिलावट: भक्तों की आस्था पर सीधे चोट, FDA की जांच में बेसन लड्डू और देसी घी फेल

Advertisment

रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) के हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) मंदिर का प्रसाद भक्तों की आस्था से जुड़ा है। यहां परंपरागत रूप से बजरंगबली को बेसन के लड्डू (Besan Laddu) और देसी घी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Uttar Pradesh Sarojini nagar MLA Harassed On Delhi Lucknow Flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें