Advertisment

अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य ने स्कूली पाठ्यक्रम में सिख धर्म को किया शामिल, पढ़ें पूरी खबर

वाशिंगटन। अमेरिका में ‘कनेक्टिकट स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन’ ने सामाजिक विज्ञान के अपने नये पाठ्यक्रम में सिख धर्म को शामिल करने का फैसला किया है।

author-image
Bansal news
अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य ने स्कूली पाठ्यक्रम में सिख धर्म को किया शामिल, पढ़ें पूरी खबर

वाशिंगटन। अमेरिका में ‘कनेक्टिकट स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन’ ने सामाजिक विज्ञान के अपने नये पाठ्यक्रम में सिख धर्म को शामिल करने का फैसला किया है। इस पहल से कनेक्टिकट के लगभग 5,14,000 छात्र-छात्राओं को सिख समुदाय के बारे में जानने का मौका मिलेगा। सिख समुदाय लंबे समय से अपने धर्म को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहा था।

Advertisment

नॉर्विच सिटी के काउंसिलमैन स्वर्णजीत सिंह ने यह कहा

नॉर्विच सिटी के काउंसिलमैन स्वर्णजीत सिंह ने कहा, ‘‘नया पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं को शिक्षा के तीनों स्तर पर सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा। छात्र-छात्राओं को कम उम्र से ही सिख धर्म के इतिहास और समुदाय के योगदान के बारे में पढ़ाने से क्षेत्र में हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।’’

वहीं, 'सिख कोएलिशन' ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कनेक्टिकट में नये पाठ्यक्रम को अपनाने और लागू करने की प्रक्रिया आने वाले वर्षों में शुरू होगी। संगठन ने कहा कि 'सिख कोएलिशन' इस प्रक्रिया के दौरान कनेक्टिकट शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा, ताकि पूरे प्रांत के स्कूलों में 'सिख धर्म' का अध्ययन सुनिश्चित किया जा सके।

 अमेरिका का  18वां राज्य बन गया है कनेक्टिकट

कनेक्टिकट अमेरिका का 18वां राज्य बन गया है, जिसने सिख धर्म के बारे में सटीक जानकारी को सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए 'सिख कोएलिशन' के साथ हाथ मिलाया है। जून में वाशिंगटन ने सिख धर्म को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया था।

Advertisment

इससे प्रांत के ढाई करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को ज्यादा समावेशी और समग्र शिक्षा प्रदान करने की पहल को बढ़ावा मिला था। सिख धर्म दुनिया के सबसे बड़े धर्मों में से एक है और इस समुदाय के सदस्यों ने नागरिक अधिकारों, राजनीति, कृषि, इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में 125 वर्षों से अधिक समय तक अमेरिकी समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: इन राज्यों में ठंड कंपाने को तैयार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Kuttu Ka Dosa: नवरात्रि व्रत में खाएं कुट्टू के आटे का क्रिस्पी डोसा, इस तरीके से करें तैयार

Advertisment

Rajasthan News: राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा, अब होंगे 53 जिले

High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज

Newsclick Case: न्यूजक्लिक के पूर्व कर्मचारी के केरल स्थित आवास पर छापा, दिल्ली पुलिस ने फोन और लैपटॉप किए जब्त

world news New York "indianorigin sikh woman connecticut news sikh dharm added in connecticut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें