Advertisment

Biden Forgot PM Modi Name: PM मोदी का नाम भूल गए प्रेसिडेंट बाइडेन, कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में पूछा- अब किसे बुलाऊं

Biden Forgot PM Modi Name: अमेरिका के प्रेसिडेंट बाइडेन PM मोदी का नाम भूल गए। कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में पूछा अब किसे बुलाऊं।

author-image
Rahul Garhwal
American President Joe Biden forgot PM Modi name

Biden Forgot PM Modi Name: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में क्वाड समिट के बाद एक कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम भूल गए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और जापानी पीएम फुमियो किशिदा भी मंच पर बैठे थे।

Advertisment

पीएम मोदी का नाम भूले जो बाइडेन

सर्वाइकल कैंसर से जुड़े प्रोग्राम को जो बाइडेन संबोधित कर रहे थे। वे इसी दौरान पीएम मोदी को संबोधन के लिए बुलाने के लिए उनका नाम लेने वाले थे, लेकिन वे मोदी का नाम ही भूल गए। करीब 5 सेकंड तक बाइडेन मोदी का नाम याद करने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें नाम याद नहीं आया।

'आगे किसे बुलाया जाना है'

पीएम मोदी का नाम याद नहीं आने पर जो बाइडेन ने वहां खड़े ऑफिसर से चिल्लाकर पूछा कि आगे किसे बुलाया जाना है ? इसके बाद वहां मौजूद एक अफसर ने पीएम मोदी की तरफ इशारा किया। पीएम मोदी कुर्सी से उठ गए और एक स्टाफ ने उन्हें स्टेज पर संबोधन के लिए बुलाया। फिर मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के पास जाकर हाथ मिलाते हैं।

पहली बार नाम नहीं भूले बाइडेन

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन किसी का नाम भूल गए हैं। जुलाई में NATO की मीटिंग के दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को पुतिन कह दिया था। थोड़ी देर बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रम्प का नाम दे दिया।

Advertisment

कई नेताओं के बीच असमंजस में बाइडेन

जून में हुई G7 की बैठक में बाइडेन कई विश्व नेताओं के बीच असमंजस में दिखे। बाइडेन, ऋषि सुनक, ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलफ शोल्ज, जॉर्जिया मेलोनी के साथ पैराग्लाइडिंग का आनंद ले रहे थे।

एक पैराग्लाइडर आसमान से G7 का झंडा लेकर उतरता है। जैसे ही वह उतरता है, सभी नेता उसे तालियों से स्वागत करते हैं। इस दौरान बाइडेन थोड़ी दूर जाकर किसी और को थम्स अप करते हुए दिखाई देते हैं। तभी कैमरा बाइडेन पर ध्यान केंद्रित कर लेता है।

ये खबर भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुकीं ये एक्ट्रेस, अब बिग बॉस-18 में आएंगी नजर! डांस वीडियो खूब हुआ था वायरल

Advertisment

इतने में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की नजर उल्टी दिशा में जा रहे बाइडेन पर पड़ती है। वे उनका हाथ पकड़कर सभी नेताओं की ओर वापस ले आती हैं। इसके बाद सभी नेता पैराग्लाइडर के साथ बातचीत करने लगते हैं।

इससे पहले G7 से जुड़े एक अन्य कार्यक्रम में बाइडेन, मेलोनी को सैल्यूट करते हुए नजर आए थे। सैल्यूट करने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:आप घर पर भी बना सकते हैं तिरुपति बालाजी के प्रसाद जैसे लड्डू, जानें प्रसादम की पूरी रेसिपी

Advertisment
Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi visit to America Biden forgot PM Modi name Joe Biden viral video US President forgot PM Modi name पीएम मोदी का अमेरिका दौरा पीएम मोदी का नाम भूले बाइडेन जो बाइडेन वायरल वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति भूले पीएम मोदी का नाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें