Advertisment

अमेरिकी क्रिस्टियन हैरिसन ने डेलरे बीच में गेरिन को हराकर उलटफेर किया

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

डेलरे बीच (अमेरिका), 10 जनवरी (एपी) अमेरिकी क्वालीफायर क्रिस्टियन हैरिसन ने उलटफेर करते हुए डेलरे बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शनिवार को चिली के शीर्ष वरीय क्रिस्टियन गेरिन को 7-6, 6-2 से हराया।

Advertisment

दुनिया के 789वें नंबर के खिलाड़ी हैरिसन ने पहले सेट में 6-5 के स्कोर पर सर्विस करते हुए लगातार तीन सेट प्वाइंट गंवाए और फिर सर्विस भी गंवा दी। हैरिसन हालांकि टाईब्रेकर में वापसी करते हुए पहला सेट जीतने में सफल रहे।

हैरिसन दूसरे सेट में अंतिम चार गेम जीतकर टूर्नामेंट के इतिहास में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने।

पहले दौर में बाई हासिल करने वाले गेरिन 2021 के अपने पहले मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 18वीं विश्व रैंकिंग के साथ उतरे थे।

Advertisment

हैरिसन अगले दौर में इटली के जियानलुका मेगर से भिड़ेंगे जिन्होंने छठे वरीय अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-6, 6-1 से हराया।

एपी सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें