/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/America-2.jpg)
America Shooting Incident: इस वक्त की बड़ी खबर अमेरिका से सामने आ रही है जहां पर ल्यूइस्टन, मेन के एक रेस्टोरेंट में बड़ी गोलीबारी होने से 22 लोगों की जान चली गई तो वहीं पर अफरा -तफरी के माहौल में 60 लोग घायल हुए है। इस घटना को अंजाम देने वाला हमलावर गिरफ्त से बाहर है।
तीन जगहों में की मास शूटिंग
यहां पर आपको बताते चलें, यह घटना बीते दिन बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है जहां पर आरोपी हमलावर ने एक जगह नहीं 3 जगहों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। यहां पर पुलिस ने लोगों से छिपने के लिए कहा है, क्योंकि अभी तक हमलावर पकड़ा नहीं गया है। उसके इलाके में छिपे होने की खबर है। इसका नाम रॉबर्ट कार्ड बताया जा रहा है। इसकी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की गई है।
https://twitter.com/i/status/1717388001100153144
हमलावर को पकड़ने तस्वीर जारी
यहां पर एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ ने ऑफिशियल फेसबुक पेज आरोपी हमलावर को पकड़ने के लिए तस्वीरें पोस्ट की है जहां पर इनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां और एक वॉलमार्ट सेंटर शामिल है। आपको बता दें, ल्यूइस्टन, एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 35 मील (56 किमी) उत्तर में है।
ये भी पढ़ें
Maharashtra Beed Accident: एम्बुलेंस और ट्रक की भीषण टक्कर से बड़ा हादसा, 10 लोगों की गई जान
MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें