Advertisment

Morning Diet: ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए ये खाकर करें दिन की शुरुआत, अमेरिका की रिसर्च में दावा

Morning Diet: आजकल की बिजी लाइफ के चलते लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल गए हैं। ज्यादातर लोग सही समय पर खाना भी नहीं खाते हैं।

author-image
Bansal news
Morning Diet: ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए ये खाकर करें दिन की शुरुआत, अमेरिका की रिसर्च में दावा

हाइलाइट्स:

  • अमेरिका के वील कॉर्नेल मेडिसिन में हुई रिसर्च
  • ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए सुबह खाएं सलाद
  • डायबिटीज होने की भी आशंका कम
Advertisment

Morning Diet: आजकल की बिजी लाइफ के चलते लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल गए हैं। ज्यादातर लोग सही समय पर खाना भी नहीं खाते हैं।

इसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुबह का नाश्ता (Morning Diet) बहुत जरूरी होता है, लेकिन सुबह-सुबह आप जो खाते हैं वो बेहद जरूरी होता है।

ऐसे करें दिन की शुरुआत 

अगर आप दिन की शुरुआत सब्जियों या सलाद से करते हैं, तो ये आपकी हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक होता है।

Advertisment

एक रिसर्च से पता चला है कि जो लोग दिन की शुरुआत सब्जियों या सलाद (Morning Diet) से करते हैं, उनका ब्लड शुगर लेवल दिनभर कंट्रोल में रहता है। यहां तक कि डायबिटीज होने की भी आशंका कम हो जाती है।

अमेरिका के वील कॉर्नेल मेडिसिन में इसे लेकर एक रिसर्च की गई, जिसमें ये सामने आया कि नाश्ते (Morning Diet) में सब्जियां और सलाद लेने से भूख वाले हॉर्मोन ज्यादा एक्टिव नहीं होते हैं।

इससे आप मोटे भी नहीं होते हैं। ऐसा बताया गया है कि अगर आप रोटी चावल जैसे कार्बोहाइड्रेट खाने से 10 मिनट पहले भी दाल सब्जी खाते हैं तो शुगर लेवल 47% तक कम हो सकता है।

Advertisment

क्या हैं सलाद के फायदे?

भोजन करते समय जितना जरूरी सब्जी रोटी या दाल- चावल का होता है। उतना ही कच्चे खाद्य पदार्थों का भी होता है। कच्चे खाद्य पदार्थों में खासकर सलाद खाने की सलाह दी गई है।

इसे खाने से डाइट अच्छी होती है। कच्चे फलों और सब्जियों से शरीर के पोषण के लिए आवश्यक तत्वों की पूर्ति होती है। इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि डेली डाइट में सलाद का होना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Harmful effect of Smartphones: बच्चों में मोबाइल की लत पड़ सकती है भारी, फ्रांस की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Advertisment

Hari Hara Veera Mallu Teaser: हरि हर वीरा मल्‍लू के पार्ट-1 के टीजर में दिखी बॉबी देओल की खास झलक, उड़ाए फैंस के होश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें