Advertisment

America News: भारत की आज़ादी का राष्ट्रीय जश्न अमेरिका में भी मनेगा, संसद में बिल पेश

America News: अमेरिका में भी जल्द ही भारत के स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय जश्न के तौर पर मनाना शुरू किया जा सकता है। अमेरिका की संसद में...

author-image
Bansal news
America News: भारत की आज़ादी का राष्ट्रीय जश्न अमेरिका में भी मनेगा, संसद में बिल पेश

America News: अमेरिका में भी जल्द ही भारत के स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय जश्न के तौर पर मनाना शुरू किया जा सकता है। अमेरिका की संसद में इसे लेकर प्रस्ताव पेश किया गया है। अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार ने ये रिजॉल्यूशन रखा है।

Advertisment

2 सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेशनल डे

इसमें भारत के स्वतंत्रता दिवस को दुनिया के 2 सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेशनल डे ऑफ सेलिब्रेशन के तौर पर घोषित किए जाने की मांग की है। इस बिल का आधार भारत और अमेरिका के बीच मजबूत साझेधारी को बताया गया है, जो दोनों के लोकतांत्रिक मूल्यों पर निर्भर है।

यही साझेदारी बाकी देशों में भी वैश्विक लोकतंत्र की भावना, शांति और स्थिरता लाने में मदद करेगी। इस प्रस्ताव को सांसद बडी कार्टर और ब्रैड शर्मन ने भी को-स्पॉन्सर किया है।

44 लाख भारतीय अमेरिका में

UN इंटरनेशनल माइग्रेशन रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में करीब 1.80 करोड़ प्रवासी भारतीय हैं। इनमें से 44 लाख लोग अमेरिका में रहते हैं। यहां 6 राज्यों के 10 जिलों में भारतीय-अमेरिकी लोगों की तादाद 6-18% हैं। कैलिफोर्निया, टेक्सास, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, इलिनोइस में इनकी सबसे ज्यादा आबादी है।

Advertisment

अमेरिकी एडमिनिस्ट्रेशन में 80 से ज्यादा भारतवंशी अहम पदों पर तैनात हैं। इसके अलावा अमेरिका में करीब 38% डॉक्टर भारतीय मूल के हैं। भारतीय-अमेरिकी US में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले जातीय समूह हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP News: “नेशनल मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स” पर आज मंथन, वचन पत्र में महिलाओं को लेकर खुल सकता है कांग्रेस का पिटारा

MP Pensioners DA Hike: 5 लाख पेंशनर्स को प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, आदेश जारी

Advertisment

World Police Fire Games 2023: 85 देशों के खिलाड़ियों को चित करके रीना गुर्जर ने जीता गोल्ड, लहराया भारत का परचम

Fungal Infection In Feet: मानसून में अक्सर पैरों में क्यों होता फंगल इन्फेक्शन, जानिए कैसे करें इससे बचाव

america news america news latest America news in hindi India's independence will be celebrated in America
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें