India Canada Relations: खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने भारत के हाथ होने का आरोप लगाया है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उसे फाइव आइज संगठन के एक देश से इस संबंध में खुफिया जानकारी मिली है।अब खुलासा हुआ है कि अमेरिका ने कनाडा को ये जानकारी उपलब्ध कराई है। बढ़ती नजदीकियों के बीच भारत के लिए इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
अमेरिका ने सौंपी कनाडा को जानकारी
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी सहयोगी अधिकारियों के अनुसार, वैंकूवर क्षेत्र में सिख अलगाववादी नेता निज्जर की हत्या के बाद अमेरिकी जासूसी एजेंसियों ने ओटावा और ओंटारियो के साथ खुफिया जानकारी साझा की थी।इस आधार पर कनाडा ने भारतीय अधिकारियों की संचार माध्यमों से हुई बातचीत को इंटरसेप्ट किया और खुफिया जानकारी जुटाई। इसके बाद निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का आरोप लगाया।
2 अधिकारियों के हवाले से दावा
न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2 अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि अमेरिकी सरकार ने निज्जर की हत्या से जुड़ी खुफिया जानकारी कनाडा को दी। इसके बाद कनाडा सरकार ने कुछ और ठोस सबूत इकट्ठा किए और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि इस वारदात के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है।हालांकि, अखबार ने इन दोनों अधिकारियों की पहचान उजागर नहीं की है। ये भी नहीं पता है कि ये दोनों अधिकारी किस एजेंसी में काम करते हैं।
निज्जर की हत्या से पहले तक अमेरिका को नहीं थी जानकारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि निज्जर की हत्या के पहले तक अमेरिका इस मामले में भारत की संलिप्तता के बारे में अनभिज्ञ था। अधिकारियों ने कहा कि निज्जर के मारे जाने तक उन्हें साजिश या भारत की संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले किसी भी सबूत के बारे में पता नहीं चला।अगर अमेरिका को इस बारे में पहले से पता होता तो ‘चेतावनी देने के कर्तव्य’ सिद्धांत के तहत उसे ये जानकारी कनाडा से फौरन साझा करनी होती।
अमेरिकी प्रशासन भारत-कनाडा विवाद से बाहर रहेगा- विशेषज्ञ
राजनीतिक रणनीति फर्म सिग्नम ग्लोबल एडवाइजर्स के संस्थापक का कहना है कि बाइडन प्रशासन संभवतः कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद से दूर रहने की कोशिश करेगा।कहा जा रहा है कि अमेरिका को कूटनीतिक लड़ाई में फंसने का खतरा है, इसलिए वो भारत और कनाडा के बीच पर्याप्त दूरी बनाकर चल रहा है। हाल ही के दिनों में अमेरिका भारत को एक करीबी साझेदार के तौर पर विकसित करने में जुटा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत और कनाडा के बीच ताजा विवाद की शुरुआत तब हुई, जब कनाडा ने निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया।इसके बाद कनाडा ने भारत के राजनयिक को निष्कासित कर दिया, जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को 5 दिन में देश छोड़ने को कहा।भारत ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कनाडा के नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी।
ये भी पढ़ें: