Advertisment

India-Canada Dispute: 'कनाडा सीएम ट्रूडो के आरोप बेहद गभींर...', भारत-कनाडा विवाद में अमेरिका ने की एंट्री

कनाडा के आरोप बेहद गंभीर, भारत को कनाडा की जांच में सहयोग करना चाहिए, हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में बोल अमेरिका

author-image
Bansal news
India-Canada Dispute: 'कनाडा सीएम ट्रूडो के आरोप बेहद गभींर...', भारत-कनाडा विवाद में अमेरिका ने की एंट्री

India-Canada Dispute: भारत और कनाडा के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव में अब अमेरिका भी कूद पड़ा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि कनाडा के आरोप गंभीर हैं और भारत को उसकी जांच में सहयोग करना चाहिए।

Advertisment

खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। अब इसमें अमेरिका की भी एंट्री हो गई है. अमेरिका का कहना है कि कनाडा के ये आरोप गंभीर हैं और कनाडा की जांच में भारत को सहयोग करना चाहिए।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि कनाडा के आरोप बहुत गंभीर हैं और इन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि भारत सरकार कनाडा और उसकी जांच में सहयोग करे। लेकिन भारत ने वैकल्पिक रास्ता चुना।

यह पहली बार नहीं है कि अमेरिका ने भारत और कनाडा के बीच तनाव पर टिप्पणी की है। पिछले साल जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में भारत पर नाइजर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, तो अमेरिका ने भारत की प्रतिक्रिया पर चिंता व्यक्त की थी. उस समय भारत ने 41 कनाडाई डिप्लोमैट को वापस लौटने को कहा था. तब भी मैथ्यू मिलर ने कहा था कि भारत को कनाडा की जांच में सहयोग करना चाहिए, यह अमेरिका का मानना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- ग्‍वालियर डबल मर्डर फॉलोअप: CCTV फुटेज में दिखे संदिग्ध, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया,रात 9.20 के बाद हुआ मर्डर

भारत और कनाडा के बीच पॉलिटिकल संकट

निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संकट एक बार फिर गहरा गया है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कनाडा सरकार से भारत के छह डिप्लोमैट की राजनयिक छूट माफ करने का अनुरोध किया ताकि जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर सकें। लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया और डिप्लोमैट को निष्कासित करना पड़ा।

मेलानी जोली ने कहा कि हम चुप नहीं रहेंगे क्योंकि किसी भी देश के एजेंट कनाडाई नागरिकों को धमकाने, परेशान करने और मारने की फिराक में हैं।
कनाडा की इस कार्रवाई पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है और अपने छह डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया है. भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को 19 अक्टूबर तक भारत छोड़ने को कहा है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह मामला खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ा हुआ है. हालांकि निज्जर कनाडा का नागरिक है लेकिन भारत ने उसे आतंकवादी घोषित कर दिया है. पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
18 सितंबर 2023 को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया था।

हालांकि, भारत ने हमेशा कनाडा के इन दावों को बेतुका और आधारहीन बताकर खारिज कर दिया है। सोमवार को, कनाडाई पुलिस ने सीधे या भारतीय राजनयिक और कांसुलर अधिकारियों के एजेंटों के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करने के लिए अपनी स्थिति का लाभ उठाया। इसका मतलब यह है कि कनाडा ने सीधे तौर पर भारतीय राजनयिकों को हिरासत में लिया है। बाद में एक प्रेस कांफ्रेस में कनाडा पीएम ने ट्रूडो यही आरोप दोहराए।

हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन किया और साफ किया कि ट्रूडो वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा कर रहे हैं। कनाडा के इन आरोपों के बाद भारत ने भी अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुला लिया है. भारत ने साफ कर दिया है कि उसे अब कनाडा की मौजूदा सरकार पर भरोसा नहीं है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-छत्‍तीसगढ़ में कर्मचारियों को 50 प्रतिशत डीए: प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा डीए, 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

हरदीप सिंह निज्जर कौन था?

निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था. वह काफी समय से कनाडा में रह रहा था और वहीं से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को शह दे रहा था। खबरों के मुताबिक, निज्जर पिछले एक साल में भारतीय जांच एजेंसियों के लिए और भी बड़ा सिरदर्द बन गया क्योंकि उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गों को विदेशों में वित्तीय सहायता देना शुरू कर दिया था।

2018 में जब ट्रूडो ने भारत का दौरा किया था. उस वक्त पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें खालिस्तान आतंकियों की एक सूची सौंपी थी, जिसमें निज्जर का नाम भी शामिल था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।

2010 में पटियाला में एक मंदिर के बाहर हुए बम धमाके में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. हिंसा भड़काने और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने समेत कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को नामित आतंकवादी घोषित कर दिया था। एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का दौर: दक्षिण बस्‍तर में आज से चार दिन बारिश, प्रदेश के चार संभाग में भी जारी किया अलर्ट

india america Canada Canada PM Hardeep Singh Nijjar canada india dispute justin trudeao
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें