Advertisment

America Cyclone: चक्रवाती तूफान से भयंकर तबाही, 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

America Cyclone: चक्रवाती तूफान से भयंकर तबाही, 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका America Cyclone: ​​Severe devastation due to cyclonic storm, fear of death of more than 100 people

author-image
Bansal News
America Cyclone: चक्रवाती तूफान से भयंकर तबाही, 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

मेफील्ड। अमेरिका के केंटुकी राज्य में चक्रवात की चपेट में आयी मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी में आठ कर्मचारियों की मौत हो गयी और आठ अन्य लापता हैं। कंपनी के प्रवक्ता बॉब फर्ग्यूसन ने रविवार को बताया कि अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि ‘मेफील्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स’ के 110 कर्मचारियों में से 40 को बचा लिया गया है। अब तक 90 से अधिक लोगों का पता लगाया जा चुका है। आठ लापता हैं और ऐसी उम्मीद है कि वे ठीक होंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘कई कर्मचारी चक्रवात से बचने के लिए बनाए स्थान पर एकत्रित हो गए थे और चक्रवात के लौटने के बाद वे फैक्टरी से अपने घर चले गए। बिजली गुल होने और लैंडलाइन फोन की कोई सुविधा न होने के कारण शुरुआत में उनसे संपर्क साधना मुश्किल था। हम लापता आठ लोगों का पता लगा रहे हैं।’’

गवर्नर एंडी बेशिर ने रविवार को आगाह किया कि मेफील्ड फैक्टरी और अन्य जगह जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 100 के पार जा सकती है, लेकिन बाद में मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी से मिली जानकारियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह संख्या आधी रह सकती है। अमेरिका के मध्यपश्चिमी और दक्षिण इलाके में आए चक्रवात से केंटुकी सबसे अधिक प्रभावित रहा। चार अन्य राज्यों में बवंडर से कम से 14 लोगों की मौत हुई। अकेले बाउंलिंग ग्रीन में और उसके आसपास 11 लोगों की मौत हो गयी।

World #cyclone america Joe Biden storm US President Joe Biden Canada united states of america cyclone news #america #cyclone #rain America Cyclone america cyclone disaster america cyclone updates america eda cyclone america storm america tornado bomb cyclone coney island cyclone cyclone bomb cyclone bomb hits america cyclone in america Cyclone in Canada Cyclone in US Cyclone reached Canada cyclone roller coaster cyclone warning system destructive tornado eda cyclone disaster eda cyclone in america Kentucky Kentucky Governor Andy Beshear martin clunes islands of america tornado Tornado Deaths tornado in America Tornado in America News Tornado in Canada Tornado Latetst Updates Tornado News Updates Tornado Updates tornadoes united states of america latest news US Cyclone US Weather US Weather Updates usa cyclone weather cyclone in us western Kentucky
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें