/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Sun-Light-Home-Delivery.webp)
America California company preparing provide home delivery incense night video is viral on social media Hindi News
Sun Light Home Delivery: साल 2003 में आई ''कोई मिल गया' फिल्म हर किसी को याद होगी। इस में फिल्म में ऋतिक रोशन रोहित का किरदार निभाते हैं। वहीं, इस फिल्म में एक जादू नाम का किरदार भी होता है जो कि स्पेस में कहीं से आया था। जादू के साथ सबसे बड़ी समस्या यह थी कि वह खाने में सिर्फ धूप खाता और पीता था।
या फिर यह कहें कि वह धूप सूंघता था। चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर आज हम आपको यह क्यों बता रहे हैं, दरअसल अमेरिका की एक कंपनी दावा कर रही है कि वह रात को भी धूप की होम डिलिवरी का इंतजाम कर रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
रात को भी मिलेगी धूप!
रात को भी धूप मिलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रात के अंधेरे में फोन के साथ कुछ छेड़खानी कर रहा है, और फिर किसी ऐप पर एक से दो बार क्लिक करने के बाद ही आसमान में एक चमक दिखाई देती है, जिसके बाद अचानक वहां पर किलविश का अंधेरा समाप्त हो जाता है।
https://twitter.com/bennbuilds/status/1826682383514697993
कौन कर रहा है ऐसा कारनामा?
वीडियो में एक नाम भी देखने को मिल रहा है, जिससे यह मालूम चलता है कि यह अमेरिका के कैलिफोर्निया की कंपनी है, जो कि सूरज की रोशनी बेचनी की बात कह रही है। वहीं, कंपनी से जुडे बेन नोवैक ने इस बारे में एक पोस्ट को भी शेयर किया है, जिसमें वह बताते हैं कि वह अपने साथी के साथ मिलकर मिरर और सैटेलाइट की सहायता से ऐसा सिस्टम तैयार कर रहे हैं, जिसकी सहायता से हजारों सोलर फार्म को रात में सूरज की रोशनी बेची जा सके।
https://twitter.com/bennbuilds/status/1767961251186163857
वह आगे लिखते हैं कि सोलर सेल्स शायद सबसे अधिक सस्ता माध्यम है, जिसकी मदद से बिजली बनाई जा सकती है। इसमें कोई चलने वाला हिस्सा नहीं होता है, इसकी कीमत कम और इसकी उर्जा सोर्स लगभग कभी ना खत्म होने वाली होती है।
कैसे मिलेगी रात में सूरज की रोशनी
बेन नोवैक के अनुसार, अगर स्पेस में तैरते मिरर की सहायता से सूरज की रोशनी को धरती के अंधेरे हिस्सों में रिफ्लेक्ट किया जाए, तो हमेशा एनर्जी मिल सकेगी। जैसे की बचपन में मिरर की मदद से हम एक जगह से धूप को रिफ्लेक्ट करके अंधेरे कमरे में आसानी से पहुंचा दिया करते थे। उन्होंने आगे लिखा कि 31 अगस्त 2023 को रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल कंपनी ने धरती में डॉट एयर बलून की सहायता से इसका टेस्ट पूरा किया था, और फिलहाल कंपनी अपना पहला सैटेलाइट डिजाइन करने में लगी हुई है।
https://twitter.com/bennbuilds/status/1767961258907808142
इसको आसान भाषा में समझा जाए तो कंपनी के रॉबर्ट पिलान के अनुसार यह स्पेस में कुछ सैटेलाइन छोड़ेंगी, जिनमें काफी बड़े-बड़े शीशे लगे होंगे। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह प्लान कब तक जाकर तैयार हो पाएगा, लेकिन अगर यह प्लान सही बैठता है तो इससे दुनिया को सस्ती ऊर्जा का एक रास्ता जरूर लोगों को मिल जाएगा।
बता दें कि इससे पहले कभी कुछ ऐसा नहीं किया गया है। फिलहाल इसको यह जरूर कहा जा सकता है कि सूरज की रोशनी की होम डिलिवरी सिर्फ एक कॉन्सेप्ट तक ही सीमित है।
ये भी पढ़ें- भोपाल नगर निगम की छतें मिलेंगी किराए पर: बहुमत से प्रस्ताव पास; सड़कों की मरम्मत के लिए दिए जाएंगे इतने लाख रुपए
ये भी पढ़ें- Indore High Court Verdict: HC ने पलटा प्रशासन का फैसला, सभी आरोपियों को किया रिहा; चावल कालाबाजारी का था आरोप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें