Latest Updates 27 August: 27 अगस्त, बुधवार को देश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
भारत पर लागू होगा 50% टैरिफ
भारत पर अमेरिका 27 अगस्त को रात 12 बजकर 1 मिनट से 50 प्रतिशत टैरिफ लागू कर देगा। जब अमेरिका में 12 बजकर 1 मिनट होगा। तब भारत में सुबह के 9 बजकर 30 मिनट हो रहे होंगे। मौजूदा 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ 25 प्रतिशत टैरिफ मिलाकर 50 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका भारत से वसूल करेगा। नतीजा ये होगा कि अमेरिका में भारतीय प्रोडक्ट्स काफी महंगे हो जाएंगे।
देशभर में गणपति स्थापना
27 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना होगी। 27 अगस्त को सुबह 11 बजकर 5 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक का शुभ मुहूर्त रहेगा।
उज्जैन में रूहmantic पर्यटन सम्मेलन का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 अगस्त को उज्जैन में प्रदेश के द्वितीय वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन “रूहmantic” का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि होंगे। इंदौर रोड के अंजुश्री होटल में सुबह 10:30 बजे से PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) द्वारा पर्यटन मंत्रालय और मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
महू में रण संवाद में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
इंदौर के महू में आयोजित रण संवाद कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे सेना के जवानों और अधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य सैनिकों के अनुभव और सुझाव जानना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
लखनऊ में सेवा चयन आयोग से भर्ती कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ सेवा चयन आयोग से भर्ती 2,425 मुख्य सेविकाओं और13 फार्मार्सिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।