Advertisment

AMDER Recruitment 2021: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

AMDER Recruitment 2021: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदनAMER Recruitment 2021: Bumper recruitment from 10th to graduate, can apply till this day

author-image
Bansal News
AMDER Recruitment 2021: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। अगर आप भी लंबे से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है दरअसल परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 124 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट www.amd.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 24 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी।

Advertisment

इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 124 पदों पर निकली है। जिसमें सिक्यूरिटी गार्ड के 18, अपर डिवीजन क्लर्क के 16, टेक्निशियन के 41, साइंटिफिक असिस्टेंट के 36 और ड्राइवर के लिए 13 पद रखे गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

असिस्टेंट पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीसीएम में बीएससी की डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही डिवीजन क्लर्क के पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं ड्राइवर और सिक्यूरिटी गार्ड के पदों के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष होना चाहिए।

इस तरह होगा चयन
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.amd.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Advertisment
2021 government jobs latest govt jobs sarkari naukri Sarkari Naukri 2021 sarkari naukri result 2021 sarkari result 2021 sarkari vacancy jobs 2021 Recruitment 2021 amd driver recruitment 2021 amd recruitment 2021 amd recruitment 2021 notification amd recruitment notification 2021 amd recruitment" सरकारी नौकरी amd scientific assistant recruitment 2021 amd technician / udc recruitment 2021 amd technician b recrcuitment 2021 amd technician recruitment 2021 amd udc recruitment 2021 amd vacancy 2021 AMDER Recruitment 2021 atomic energy recruitment 2021 atomic minerals directorate recruitment 2021 dae recruitment 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें