Advertisment

Amebiasis Infection: क्या होती अमिबियासिस की बीमारी, बारिश के मौसम में कैसे रखें इससे बचाव

author-image
Bansal News
Amebiasis Infection: क्या होती अमिबियासिस की बीमारी, बारिश के मौसम में कैसे रखें इससे बचाव

Amebiasis Infection: बारिश के मौसम में जहां हमें भीगने में काफी मजा आता है वहीं पर इस मौसम में कई तरह का संक्रमण तेजी से फैलने लगता ही है। कई संक्रामक रोगों के बीच एक बीमारी वायरस की तरह फैलती है जिसका नाम है अमिबियासिस (Amebiasis )। इसके लक्षणों को ध्यान में रखकर हम बीमारी के खतरे से बचे जा सकते है।

Advertisment

जानिए क्या होती है अमिबियासिस

यहां पर अमिबियासिस संक्रामक बीमारी की बात की जाए तो, यह एक प्रकार का परजीवी संक्रमण है जो एंटअमीबा हिस्टॉलिटिका नामक प्रोटोजोआ के कारण होता है। इसमें बीमारी को अमीबिक डिसेंट्री के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी में  पेट में ऐठन, दर्द और पतला मल होता है। परजीवी जीवाणु से होने वाला अमीबियासिस प्रमुख रूप से वॉटर बॉर्न डिजीज है,ये संक्रमित पानी पीने और दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से होता है।

ये उन जगहों पर ज्यादा होना है जहां पर ठीक से साफ सफाई ना हो.ये परजीवी बड़ी आंत को अपना घर बनाता है फिर शरीर के कई सिस्टम को प्रभावित करता हैं। अमीबियासिस से पीड़ित व्यक्ति के पेट में सिस्ट बनने के 1 से 4 हफ्ते बाद इस बीमारी के लक्षण नजर आने लगते हैं.हालांकि सिर्फ 10 से 20 फीसदी लोग ही अमीबियासिस के कारण बीमार पड़ते हैं।

जानिए क्या होते है इसके लक्षण

यहां पर संक्रामक बीमारी के लक्षण आपको नजर नहीं आते तो कही नजर अंदाज हो जाते है ऐसे में इसके कई लक्षण होते है जिन्हें पहचान कर उपचार किया जा सकें। आइए जानते है-

Advertisment
  • पेट में ऐठन और दर्द होना
  • रोगी को डायरिया और डिसेंट्री की शिकायत
  • गंभीर स्थिति में शौच के साथ खून आना
  • पेट में दाहिनी और पसलियों के अंदर तेज दर्द
  • तेज बुखार
  • उल्टी होना
  • चक्कर आना
  • भूख कम लगना

ये पढ़ें खबर- Satyaprem Ki Katha BO Weekend Collection: पहले वीकेंड पर फिल्म ने मचाया धमाल, जानें कितनी की कमाई

ऐसे करें बीमारी से बचाव

यहां पर लक्षणों को पहचान कर आप इसका बचाव कर सकते है इसके लिए कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है-

Advertisment
  • मार्केट में मिलने वाले आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से बचें।
  • बाहर का खाना या स्ट्रीट फूड खाने से बचें।
  • शौचालय और टॉयलेट सीट की नियमित सफाई करें।
  • बरसात के मौसम में पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से बचें।
  • हमेशा हाथ धोकर ही खाना खाएं।
  • बच्चों का डायपर बदलने के बाद गर्म पानी से हाथ धोएं।
  • बाहर से आए फलों और सब्जियों को अच्छे से धोएं।

पढ़ें ये खबर भी-

Indore News: निगम मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन, पुलिस ने की पानी की बौछार

HDFC Bank Share Price: विलय के बाद शेयर की कीमतों में आया उछाल, 52-हफ्तों के उच्चतम स्तर पर

Advertisment

SSC MTS Recruitment:10वीं पास के लिए SSC ने निकाली बम्पर भर्ती, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया

Super Moon 2023: भारत में बक सुपरमून किस समय पर होता है? यहां पढ़ें

Morena News: मुरैना में बाल सुधार गृह से आठ कैदी फरार, तालाश में जुटी पुलिस

"What is amebiasis amebiasis is a water borne disease damages large intestine Entamoeba histolytica cause amebiasis what causes amebiasis who gets amebiasis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें